लाइव टीवी

Mrunal Thakur New Film: पहली बार पुलिस ऑफिसर बनेंगी मृणाल ठाकुर, इस तमिल फिल्म के रीमेक में करेंगी काम

Mrunal Thakur
Updated Sep 06, 2021 | 16:20 IST

Mrunal Thakur Upcoming Film: मृणाल ठाकुर और आदित्य रॉय कपूर जल्द ही एक कॉप ड्रामा में नजर आने वाले हैं। ये तमिल फिल्म थडम का रीमेक है। जानिए कैसी है फिल्म की कहानी...

Loading ...
Mrunal ThakurMrunal Thakur
Mrunal Thakur
मुख्य बातें
  • मृणाल ठाकुर और आदित्य रॉय कपूर पहली बार साथ नजर आने वाले हैं।
  • मृणाल ठाकुर और आदित्य रॉय कपूर तमिल फिल्म  थडम के रीमेक में नजर आएंगे।
  • मृणाल इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं।

मुंबई. मृणाल ठाकुर इस वक्त बॉलीवुड की सबसे व्यस्त एक्ट्रेस में से एक हैं। मृणाल ठाकुर फिल्म शाहिद कपूर के साथ जर्सी में नजर आने वाली हैं। अब जल्द ही एक्ट्रेस आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। 

मृणाल ठाकुर और आदित्य रॉय कपूर तमिल फिल्म  थडम के रीमेक में नजर आएंगे। फिल्म को भूषण कुमार और मुराद खेतानी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। आदित्य रॉय कपूर फिल्म में  पुलिस का रोल निभा रहे हैं। मृणाल ठाकुर फिल्म की लीड एकट्रेस होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मृणाल ठाकुर इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आने वाली हैं।  

MrunalThakursharesbenefitsofmissingworkamidCOVID-19|HindiMovieNews-TimesofIndia

सच्ची घटना पर है आधारित 
फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर से शुरुआत होगी। मृणाल  ने कहा, 'जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी, मुझे तुरंत लगा कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा होना चाहिए। फिल्म का हर किरदार बेहद दिलचस्प है। पुलिस का किरदार निभाना मेरी चेक लिस्ट में था। ये अभी तक का सबसे बेहतरीन किरदार है, जो आज तक मैंने निभाया है। मैं चाहता हूं कि ऑडियंस इसे देखे। 

किए हैं बेहतरीन  रोल
फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा, 'जब मुराद भाई और मैं पुलिस के किरदार के बारे में चर्चा कर रहे थे, हमें तुरंत मृणाल ठाकुर का ख्याल आया। उन्होंने कई बेहतरीन रोल किए हैं।'

भूषण कुमार आगे कहते हैं, 'मृणाल ने हमेशा अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीता है। हमें लगा कि वह इस किरदारर के लिए परफेक्ट हैं। हमें खुशी है कि वह भी इस किरदार को निभाने के लिए इतनी ही एक्साइटेड हैं।'  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।