लाइव टीवी

Nawazuddin Siddiqui की भतीजी ने किया खुलासा- घर में रोज महिलाओं के साथ होती है हिंसा, हो चुके हैं दो तलाक

Nawazuddin Siddiqui
Updated Jun 05, 2020 | 10:26 IST

Nawazuddin Siddiqui Niece: नवाजुद्दीन सिद्दिकी की पर्सनल लाइफ काफी विवादों में है। नवाज की भतीजी ने आरोप लगाया है कि नवाज के भाई ने उनके साथ यौन शोषण किया है। अब उनकी भतीजी ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।

Loading ...
Nawazuddin SiddiquiNawazuddin Siddiqui
Nawazuddin Siddiqui
मुख्य बातें
  • नवाजुद्दीन सिद्दिकी की भतीजी ने उनके भाई के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
  • नवाज की भतीजी ने बताया कि उनके घर में हिंसा आम बात है।
  • नवाज की वाइफ आलिया ने भी उन्हें इस मामले में खुलकर सपोर्ट किया है।

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। बीवी आलिया ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है। वहीं, उनकी भतीजी ने आरोप लगाया है कि नवाज के भाई मिनाजुद्दीन सिद्दिकी ने उनके साथ यौन शोषण किया। साशा ने अब बताया कि उन्हें आलिया ने इस पूरे मामले में किस तरह से सपोर्ट किया है। 

पिंकविला के साथ बातचीत में उनसे पूछा गया कि उन्होंने इसके बारे में आलिया को बताया था? इस पर उन्होंने कहा कि- 'मैंने देखा तो उनके साथ भी हिंसा हुई है। हमारे घर में हर लड़की और महिलाओं के साथ हिंसा होती है।'

नवाज की भतीजी कहती हैं- 'अभी तक हमारे घर में कुल तीन तालाक हो चुके हैं। मेरी मम्मी और मेरी आंटी के। हिंसा के कारण ही वह हमारा घर छोड़कर चली गई है। शादी के अगले दिन ही उनके पति मारपीट किया करते थे। मैं सबसे बड़ी हूं मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ।'    

आलिया ने किया ऐसे सपोर्ट 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी बताती हैं कि- 'आलिया को पता था कि मेरे साथ भी कुछ ऐसा होने वाला है। उन्होंने मुझसे कहा था कि मजबूत रहना और इन मामलों में खुलकर बोलना। कोई तुम्हें नहीं रोकेगा।' 

भतीजी के मुताबिक- 'मैंने पहले सोचा कि अगर इस पर मैं खुलकर बोलती हूं तो मुझे दबाया जाएगा। अब मैंने हिम्मत दिखाई और ये कदम उठाया है ताकि लोगों को सच्चाई पता लग सके। आपको बता दें कि आलिया सिद्दिकी ने साशा के सपोर्ट में एक पोस्ट लिखा था। 

नवाज ने नहीं की मदद
नवाजुद्दीन की भतीजी ने नवाज पर कहा कि- 'उन्हें फोन कर कहा कि जरूरत पड़ने पर वो उन्हें फोन कर सकती हैं। उनकी भतीजी के मुताबिक उन्होंने फोन पर नवाजुद्दीन से कहा, 'मैंने हमेशा आपको अपनी परेशानी के बारे में बताया लेकिन आपने कभी मदद नहीं की।' 

नवाजुद्दीन ने कहा कि अगर तुम्हें किसी चीज की जरूरत हो तो मुझे इसी नंबर पर कॉल करना। यह सुनकर मैं हैरान थी क्योंकि पिछले 5 साल में उन्होंने कभी मुझे फोन नहीं किया था। भतीजी ने यह भी दावा किया कि एक्टर ने परोक्ष रूप से आर्थिक मदद भी ऑफर की थी जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।