- शाहिद कपूर की मम्मी नीलिमा अजीम ने अपने तलाक के बारे में बताया है।
- नीलिमा अजीम ने बताया कि पंकज कपूर के साथ तलाक के वक्त उनके पास घर तक नहीं था
- नीलिमा ने कहा, 'शाहिद के जन्म के वक्त मैं दिल्ली में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी।
मुंबई. शाहिद कपूर की मम्मी नीलिमा अजीम की दोनों शादी असफल रही। नीलिमा ने पहली शादी पकंज कपूर से की। वहीं, उनकी दूससरी शादी राजेश खट्टर से हुई। माता-पिता के तलाक के वक्त शाहिद महज साढ़े तीन साल के थे। अब नीलिमा अजीम ने बताया कि पंकज कपूर के साथ तलाक के वक्त उनके पास घर तक नहीं था।
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में नीलिमा ने कहा, 'शाहिद के जन्म के वक्त मैं दिल्ली में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। पंकज पहले ही हमें छोड़कर फिल्मों और टीवी में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई में शिफ्ट हो चुके थे।
शाहिद कपूर की मम्मी आगे कहती हैं, 'मैंने पंकज को पूरा सपोर्ट किया था, क्योंकि मुझे लगता था कि वह बहुत टैलेंटेड इंसान हैं, जिन्हें अपने टैलेंट को आगे बढ़ाना चाहिए।'
मां-बाप ने की देखभाल
नीलिमा अजीम ने बताया, 'मेरी पूरी प्रेगनेंसी के दौरान मेरे मां-बाप और भाई ने मेरी देखभाल की थी। शाहिद कपूर का जन्म भी हुआ तब भी मैं अपने माता-पिता के साथ उनके घर में ही थीं।'
एक्ट्रेस के मुताबिक, 'पंकज और मेरा साथ में कभी कोई घर नहीं था। शाहिद को हमारे साथ दिल्ली वाले घर में रहने की आदत थी। पहले वो अपने पिता के साथ रहते थे। इसके बाद उन्हें शिफ्ट होना पड़ा हो। उसी वातावरण में थे, जहां वो अपने जन्म से रहे थे।'
शाहिद पर कोई असर नहीं
नीलिमा अजीम कहती हैं, ' शाहिद पर पिता के अलग रहने का कोई असर नहीं हुआ था। हां ये जरूर है कि अलग रहना और तलाक होना दो अलग बातें होती है। जब अलग हुए तब बहुत यंग थे। उनके आसपास का माहौल और परिवार का स्ट्रक्चर वैसा ही था।'
नीलिमा अजीम ने इससे पहले इंटरव्यू में कहा, 'मैंने अपने दोस्त से शादी की थी। सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था। आसपास भी सब अच्छा था। मुझे बिलकुल अंदाजा नहीं था कि लाइफ में ऐसा भी होता है कि आपका पांव फिसल जाए और गिर जाएं। इस सबके बाद भी मेरे पास उठने और फिर से चलने की क्षमता है।'