लाइव टीवी

Neena Gupta जब प्रेग्नेंट हुईं तो अकाउंट में थे सिर्फ 2000 रुपए, बड़ी मुश्किल से हुई थी सी-सेक्शन डिलीवरी

Updated May 27, 2021 | 11:37 IST

Neena Gupta Child C-section birth Story: अभिनेत्री नीना गुप्ता ने आत्मकथा सच कहूं तो में एक किस्सा शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस ने उस समय का जिक्र है जब उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी...

Loading ...
नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता।
मुख्य बातें
  • अभिनेत्री नीना गुप्ता अपनी आत्मकथा सच कहूं तो को लेकर चर्चा में हैं।
  • नीना गुप्ता की आत्मकथा 14 जून को लॉन्च हो रही है।
  • एक्ट्रेस ने आत्मकथा में अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर बात की है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता उन स्ट्रांग महिलाओं में से एक हैं, जिन्होंने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को अकेले पाला पोसा। विवियन रिचर्ड्स से अपने रिलेशन को लेकर नीना गुप्ता ने कभी भी मसाबा से कुछ नहीं छिपाया। हालांकि सालों बाद भी सिंगल मदर बनने का दर्द नीना के दिल में ताजा है। डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपनी मां अभिनेत्री नीना गुप्ता की आत्मकथा सच कहूं तो का एक किस्सा शेयर किया है। इसमें एक्ट्रेस ने उस समय का जिक्र है जब मसाबा का जन्म हुआ था और उस समय नीना की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। 

मसाबा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'नीना गुप्ता द्वारा सच कहूं तो के एक अंश में बताया गया है कि जब मैं पैदा हुई थी, तो मेरी मां के बैंक खाते में 2000 रुपए थे। उस समय टैक्स रिंबर्समेंट को बढ़ाकर 12,000 रुपए कर दिया था। निश्चित रूप से मैं एक सी-सेक्शन बेबी थी। जब मैंने मां की आत्मकथा पढ़ी तो मैंने बहुत सी चीजें सीखीं और उन्हें कितनी कठिनाइयां झेलनी पड़ीं। मैं अपने जीवन के हर एक दिन बहुत मेहनत करती हूं। कभी भी किसी को मुझे वह नहीं देने दें, जिसकी मैं हकदार हूं बल्कि सुनिश्चित करती हूं कि उनको सब ब्याज के साथ भुगतान कर सकूं।'

कैसी हुई सी सेक्शन डिलीवरी
अभिनेत्री नीना गुप्ता की आत्मकथा सच कहूं तो के इस अंश के मुताबिक, 'जैसे-जैसे मेरी ड्यू डेट नजदीक आई, मुझे चिंता होने लगी क्योंकि मेरे खाते में बहुत कम पैसे थे। मैं एक नेचुरल डिलीवरी का खर्च उठा सकती थी क्योंकि इसकी कीमत केवल 2000 रुपे होगी। मुझे पता था कि मुझे सी- सेक्शन में परेशानी होगी क्योंकि सर्जरी की लागत लगभग 10,000 रुपए थी। सौभाग्य से, 9000 रुपए का टैक्स रिंबर्समेंट मेरी डिलीवरी से कुछ दिन पहले हुआ और अंत में मेरा बैंक अकाउंट 12,000 रुपए के साथ समाप्त हो गया।'

एक्ट्रेस ने आगे बायोग्राफी में लिखा, 'अच्छी बात है कि यह पैसा आया, क्योंकि मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया कि मुझे सी-सेक्शन की आवश्यकता होगी। मेरे पिता जो जन्म के समय मेरी मदद करने के लिए नीचे आए थे, वे गुस्से में थे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ हमसे ज्यादा चार्ज करने के लिए एक चाल थी।'

आपको बता दें, नीना गुप्ता की आत्मकथा 14 जून को लॉन्च हो रही है। इसमें उनके फैन्स को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से लेकर 80 के दशक में मुंबई जाने और उनके सिंगल पेरेंट बनने की पूरी जर्नी का जिक्र होगा। इसमें फिल्म इंडस्ट्री की राजनीति, कास्टिंग काउच जैसे मुद्दों गॉडफादर को लेकर भी एक्ट्रेस ने बात की

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।