लाइव टीवी

Poonam Pandey के पति Sam Bombay को गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी ने लगाया- छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप

Sam Bombay Poonam Pandey husband arrested for assault molest case
Updated Sep 22, 2020 | 19:12 IST

Poonam Pandey husband arrested: अभिनेत्री पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे को मंगलवार को गोवा में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूनम पांडे ने अपने पति के खिलाफ पुलिस शिकायत की है...

Loading ...
Sam Bombay Poonam Pandey husband arrested for assault molest caseSam Bombay Poonam Pandey husband arrested for assault molest case
पति के साथ पूनम पांडे।
मुख्य बातें
  • पूनम पांडे बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग इसी महीने शादी के बंधन में बंधी हैं।
  • सितंबर के दूसरे हफ्ते में शादी की फोटोज शेयर कर पूनम ने फैंस को खुशखबरी दी थी।
  • अब पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे के खिलाफ पुलिस शिकायत कर दी है।

बॉलीवुड अदाकारा पूनम पांडे ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्‍बे से शादी की है। अब खबर है कि अभिनेत्री पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे को मंगलवार को गोवा में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूनम पांडे ने अपने पति के खिलाफ पुलिस शिकायत की थी। इसमें पूनम ने दावा किया था कि सैम बॉम्बे ने उनके साथ छेड़छाड़ की, मारपीट की और धमकी दी। 

एक अधिकारी बताया है कि यह घटना दक्षिण गोवा के कैनाकोना गांव में हुई थी। जहां पूनम पांडे एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। कैनाकोना पुलिस थाने के इंस्पेक्टर तुकाराम चव्हाण ने बताया, 'पांडे ने सोमवार देर रात शिकायत दर्ज कराई कि उनके पति सैम बॉम्बे ने उनके साथ छेड़छाड़ की और उन्हें मारपीट करने के बाद गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण अनिवार्य किया गया था।'

पूनम पांडे की शादी को अभी महीनाभर भी नहीं 
विवादित एक्ट्रेस पूनम पांडे बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग इसी महीने शादी के बंधन में बंधी हैं। पूनम ने सोशल मीडिया पर सितंबर के दूसरे हफ्ते में शादी की फोटोज शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी थी। पूनम पांडे ने बताया था-  'कोरोना के कारण इस शादी को काफी प्राइवेट रखा गया है। कोरोना महामारी के बीच हमें रोज काफी दुखद खबरें सुनने को मिल रही है। ऐसे में हमने सोचा कि कुछ खुशियां फैलाई जाए। ये शादी हमारे बांद्रा स्थित घर पर हुई, जो एक प्राइवेट सेरेमनी थी। इस शादी में केवल परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे। हम सभी ने मिलकर खूब डांस किया और उन्होंने हमें आशीर्वाद दिया। कोविड को ध्यान में रखते हुए हमें सीक्रेट मैरिज करनी पड़ी।'

ऐसे शुरू हुई पूनम पांडे-सैम बॉम्‍बे की लव स्टोरी 
पूनम पांडे, सैम को तीन साल से जानती थीं। पिछले दो साल से दोनों लिव इन में रह रहे हैं। पूनम पांडे और सैम बॉम्बे की मुलाकात एक प्रोजेक्ट के दौरान हुई थी। पूनम पांडे ने बताया था- 'पहली मुलाकात के बाद सभी कुछ एक रोमांटिक बॉलीवुड फिल्म की तरह हुआ। हम दोनों कई मामलों में एक जैसे हैं। वह मेरा बेस्ट फ्रेंड है। सबसे अच्छी बात ये है कि हम दोनों इतने करीब हैं कि एक दूसरे के मन में क्या है, इसे काफी अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं।'

पूनम पांडे ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में नशा फिल्म से उन्होनें डेब्यू किया था। करीब 5 फिल्में कर चुकी पूनम ने टीवी सीरियल में भी काम किया है। 2015 में उन्होनें टीवी शो किया था। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।