- पिता की पुण्यतिथि पर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की पिता की युवा अवस्था की फोटो
- पापा को याद करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- हम दिल से जुड़े हुए हैं
- कुछ दिन पहले यूनिफॉर्म में शेयर की थी माता पिता की तस्वीर
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा जोनस ने एक बार फिर अपने पिता की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद किया है और उनकी युवा अवस्था की फोटो शेयर की है। कई मौकों पर एक्ट्रेस यह बताती रही हैं कि वह अपने पिता के लिए कितनी दुलारी बेटी थीं और उन्हें पिता की याद कितनी ज्यादा सताती है। कैंसर से पिता के निधन के बाद से ही पीसी अपने जीवन को अधूरा सा मानती हैं लेकिन कहीं न कहीं यह विश्वास भी जाहिर करती रही हैं कि उन्हें छोड़कर जाने के बाद भी उनके पिता कहीं न कहीं उनके साथ हैं।
यही बात पिता की पुण्यतिथि के मौके पर लिखी गई उनकी पोस्ट से भी झलकती है। पिता की सातवीं पुण्यतिथि पर, प्रियंका ने डॉ. अशोक चोपड़ा को याद करते हुए भावुक पोस्ट में लिखा, 'हम दिल से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। आपको हर दिन याद करती हूं पापा।'
माता-पिता ने सेना में दी थी सेवा:
कुछ दिन पहले प्रियंका ने माता- पिता की एक साथ एक और तस्वीर पोस्ट की थी। 25 मई को यूनिफॉर्म में मां-बाप की एक फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा था, 'मेरे माता-पिता दोनों ने भारतीय सेना में सेवा दी है ... और शायद इसीलिए मुझे पूरी दुनिया में सैन्य परिवारों के साथ ऐसी रिश्तेदारी का एहसास है। उन सभी नायकों के बारे में सोचें जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान किया है।'
बिना बताए प्रियंका के पिता ने कैंसर से लंबे समय तक लड़ाई लड़ी थी। साल 2013 में मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। पिता के निधन के बाद प्रियंका टूट गई थीं।
'जब लौटूंगी तो पापा घर पर होंगे....'
साल 2016 में दिए अपने एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने कहा था, 'उनकी मृत्यु एक बड़ा झटका रही है। मैं अभी भी इससे उबर नहीं पाई हूं। मुझे नहीं लगता कि मैंने इसे स्वीकार किया है। मुझे लगता है कि मैं पूरी दुनिया में यात्रा कर रहा हूं, और जब मैं लौटूंगी तो पिताजी घर पर होंगे।'