लाइव टीवी

सैफ अली खान भी हुए हैं नेपोटिज्म का शिकार? बोले- मेरे बारे में तो कोई बात ही नहीं करता

Updated Jul 02, 2020 | 15:42 IST

Saif ali khan speak about Nepotism Debate: भाई भतीजावाद पर छिड़ी बहस के बीच सैफ अली खान ने खुलासा किया है कि वह खुद भी नेपोटिज्म का शिकार रहे हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
नेपोटिज्म पर बोले सैफ अली खान
मुख्य बातें
  • नेपोटिज्म पर बोले सैफ अली खान- मैं भी हुआ हूं शिकार
  • कंगना रनौत का जिक्र करते हुए किया करण जौहर का बचाव
  • सुशांत के बारे में बोले- मुझे वो खुद से ज्यादा प्रतिभाशाली लगता था

मुंबई: सैफ अली खान ने हाल ही में द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की ओर से आयोजित एक वेबिनार के दौरान चल रही नेपोटिज्म की बहस के बारे में प्रतिक्रिया दी। एक्टर ने खुलासा किया कि वह भी भाई-भतीजावाद का शिकार हुए हैं लेकिन कोई भी उनके बारे में नहीं बोलता है।

नेपोटिज्म पर कंगना की टिप्पणी के बारे में बात करते हुए, सैफ ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि कॉफी विद करण पर कंगना ने क्या कहा क्योंकि मैं इस तरह नहीं सोचता। जहां तक ​​करण का सवाल है, उन्होंने खुद को एक बड़ा प्रतीक बनाया है। सच्चाई हमेशा जटिल होती है। इसमें बहुत कुछ शामिल है जिसमें लोगों को कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे लगता है बेहतर चीजें चमक रही हैं।'

'मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हुआ...'
उन्होंने आगे कहा, 'भारत में असमानता है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। नेपोटिज्म, पक्षपात और डेरा जमा लेना अलग-अलग विषय हैं। यहां तक ​​कि मैं भी नेपोटिज्म का शिकार रहा हूं, लेकिन कोई भी इस बारे में नहीं बोलता है। मैं फिल्म संस्थानों में अधिक लोगों को देखकर खुश हूं।'

सुशांत की मौत के बाद छिड़ी बहस:
14 जून, 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन के कारण हाल ही में फिल्म जगत में भाई भतीजावाद को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। अभिनेता कथित तौर पर अवसाद से जूझ रहे थे और फैंस का मानना ​​है कि इंडस्ट्री में गुट बनाकर लोग उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे थे।

सुशांत के बारे में बोले सैफ:
सैफ अली खान ने 'दिल बेखर' में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, 'वह एक प्रतिभाशाली अभिनेता और एक अच्छा दिखने वाला लड़का था। मुझे लगा कि उसका भविष्य उज्ज्वल है। वह मेरे प्रति विनम्र था और फिल्म में मेरी भूमिका की सराहना की थी। वह खगोल विज्ञान और दर्शन जैसे कई विषयों पर बात करना चाहता था। मुझे लग रहा था कि वह मेरी तुलना में ज्यादा प्रतिभाशाली है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।