लाइव टीवी

Sameera Reddy Post: सफेद बालों में समीरा रेड्डी ने शेयर की फोटो, लिखा, 'पिता को थी चिंता,मुझे नहीं पड़ता फर्क'

Sameera Reddy
Updated Sep 15, 2021 | 15:57 IST

Sameera Reddy Photos in white hair: समीरा रेड्डी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं जो बॉडी शेमिंग, बॉडी पॉजीटिविटी पर बात करती हैं। समीरा ने नई फोटो शेयर की है, जिसमें उनके सफेद बाल नजर आ रहे हैं।

Loading ...
Sameera ReddySameera Reddy
Sameera Reddy
मुख्य बातें
  • समीरा रेड्डी बॉडी पॉजीटिविटी पर खुलकर बात करती हैं।
  • समीरा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर सफेद बालों के साथ फोटो शेयर की है।
  • समीरा रेड्डी ने बताया कि उन्हें अब इन सभी चीजों से फर्क नहीं पड़ता है।

मुंबई. समीरा रेड्डी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं जो कभी बॉडी शेमिंग तो कभी बढ़ती उम्र पर खुलकर बात करती हैं। समीरा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है, इसमें वह अपने सफेद बालों को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इसके साथ सेल्फ लव पर एक पोस्ट भी लिखा है।

समीरा रेड्डी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है। फोटो में समीरा रेड्डी के सफेद बाल साफ नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरे पापा ने मुझसे पूछा कि आखिर मैं अपने सफेद बाल क्यों नहीं छिपा रही हूं। मेरे पिता को चिंता हो रही थी कि लोग मुझे जज करेंगे। मेरा साफ जवाब था, 'क्या फर्क पड़ता है।'

SameeraReddy

समीरा ने लिखा- 'नहीं होती हूं परेशान'
समीरा रेड्डी आगे लिखती हैं, 'सफेद बालों के कारण लोग मुझे बूढ़ा, कम खूबसूरत और कम आकर्षक समझेंगे? मैंने अपने  पिता को साफ बताया कि इन बातों से मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं पहले परेशान हुआ करती थी मैं हर दो हफ्ते में अपने बाल को कलर किया करती थी ताकि एक भी सफेद बाल नजर न आए।  लेकिन, अब परेशान नहीं होती हूं। यही आजाद होने की खूबी है।' 

समीरा बोलीं- 'पिता को आया समझ'
समीरा के मुताबिक, 'कोई भी बदलाव को तभी स्वीकार किया जाता है, जब हमारी पुरानी सोच को बदला जाए। आत्मविश्वास जब रास्ता खोज लेता है तो उसे किसी नकाब के पीछे छिपकर नहीं रहना पड़ता।' 

 
एक्ट्रेस आखिरी में लिखती हैं, 'ये बातें मेरे पिता को समझ में आ गई है। हालांकि, वह एक पिता हैं और उनकी चिंता को समझ सकती हूं। हमें हर दिन आगे बढ़ना सीखता हैं। इन छोटे-छोटे कदम से ही हमें एक बड़ी जगह पहुंचते हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।