लाइव टीवी

कैंसर से पीड़ित संजय दत्त के लिए बेस्ट फ्रेंड परेश घेलानी ने लिखी इमोशनल पोस्ट, बोले- शेर है तू शेर

Paresh Ghelani Sanjay Dutt
Updated Aug 16, 2020 | 18:21 IST

Paresh Ghelani on Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के लिए उनके बेस्ट फ्रेंड परेश गिलानी ने इमोशनल पोस्ट लिखी है। उन्होंने संजय को शेर बताते हुए हौसला बढ़ाया।

Loading ...
Paresh Ghelani Sanjay DuttParesh Ghelani Sanjay Dutt
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
परेश गिलानी और संजय दत्त
मुख्य बातें
  • एक्टर संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर है
  • उनकी यह बीमारी चौथे स्‍टेज पर है
  • संजय के दोस्त ने किया इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। उनकी यह बीमारी चौथे स्‍टेज पर है। हाल ही में कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर संजय की सलामती की दुआ मांगी है। अब इस कड़ी में एक और खास नाम संजय के बेस्ट फ्रेंड परेश घेलानी जुड़ गया है। परेश ने एक पोस्ट के जरिए अपने दोस्त संजय का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने संजय के लिए लिखा, 'शेर है तू शेर।'


परेश घेलानी ने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट में लिखा, 'भाई, सोचा कि हमने सभी अम्यूजमेंट पार्क कवर कर लिए हैं। सोचा कि यह अब बंद हो जाएगा, लेकिन मुझे लगता है कि हमने अभी तक सभी पूरे नहीं हैं। चलो फिर से एक और रोलर कोस्टर राइड के लिए तैयारी करते हैं। फिर एक और लड़ाई शुरू हो चुकी है। तुम यह लड़ाई जरूर जीतोगे, क्योंकि हम जानते हैं कि तुम एक बहादुर इंसान हो। तुम जीतोगे। शेर है तू शेर। लव यू

वहीं, परेश घेलानी ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि भाई संजय दत्त कल्पना करना मुश्किल है। कुछ दिन पहले हम बात कर रहे थे कि हम अपने जीवन के अगले चरण का आनंद कैसे उठाएंगे? हम बात कर रहे थे कि कितने खुशकिस्मत हैं कि हम अब तक की जिंदगी के सफर का आनंद ले पाए। हम जहां हैं वहीं हैं। मुझे अब भी यकीन है कि हम खुशकिस्मत हैं और मुझे पता है कि आगे की यात्रा उतनी ही खूबसूरत और उतनी ही रंगीन होने वाली है, जितनी अभी तक रही है। ईश्वर मेहरबान है। 

गौरतलब है कि संजय दत्त हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्च हुए थे। वह सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्होंने घर वापस आने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए शॉर्ट ब्रेक लेने की घोषणा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'दोस्तों, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैं काम से शॉर्ट ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि वे फिक्र न करें और बेवजह की अटकलें न लगाएं। आप लोगों के प्यार और शुभकामनाओं के साथ मैं जल्द ही वापस आऊंगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।