- पठान के सेट पर कोरोना विस्फोट हुआ है।
- क्रू मेंबर के पॉजीटिव होने के बाद शाहरुख खान ने खुद को क्वारंटाइन कर दिया है।
- फिल्म की टीम के बाकी के सदस्य अपनी सेहत को लेकर चिंतित थे।
मुंबई. शाहरुख खान की फिल्म पठान के सेट पर भी कोरोना विस्फोट हुआ है। फिल्म के कुछ मेंबर्स की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का ज्यादातर हिस्सा दुबई में शूट हुआ। पिछले एक महीने से मुंबई में शूटिंग चल रही है। क्रू मेंबर के पॉजीटिव होने के बाद शाहरुख खान ने खुद को क्वारंटाइन कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रू मेंबर्स के पॉजीटिव होने के बाद फिल्म की टीम के बाकी के सदस्य अपनी सेहत को लेकर चिंतित थे। फिलहाल फिल्म के सदस्य ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, सभी अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
बायो बबल में शूटिंग
सूत्रों के मुताबिक पूरी टीम बायो बबल में शूटिंग कर रही है। सेट पर रोजाना क्रू मेंबर का टेस्ट होता है, सभी होटल में रह रहे हैं। लोगों को सेट से होटल लाया जाता है।
सूत्रों के मुताबिक, 'अगर किसी का टेस्ट पॉजीटिव आया है, उसे शूटिंग से पहले हटा दिया है। मुंबई में लॉकडाउन लगने की पूरी संभावना है। पठान की टीम ने दो दिन का ब्रेक लिया है ताकि वह निर्णय ले सके।'
नया शेड्यूल शुरू करने की मतलब नहीं
सूत्रों ने कहा, 'नया शेड्यूल करने का कोई मतलब नहीं है। अगर लॉकडाउन नहीं लगा तो जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। हाल की घटना को बड़ा चढ़ाकर पेश किया है और यह गलत है।'
सूत्रों के मुताबिक, 'ऐसा कहना बेहद ही गैर जिम्मेदाराना है क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री अपनी तरफ से बेस्ट कर रही है ताकि काम चलता रहे और सभी नियमों का पालन भी होता रहे।'