लाइव टीवी

Darlings: डार्लिंग्स के लिए आलिया भट्ट और शाहरुख खान ने मिलाया हाथ, ऑफिशियल पोस्ट कर दी जानकारी, पढ़ें डिटेल

Updated Mar 01, 2021 | 12:42 IST

Shahrukh khan, Alia Bhatt Darlings Movie: शाहरुख खान और आलिया भट्ट ने एकबार फिर से हाथ मिलाया है। दोनों 'डियर जिन्दगी' के बाद इस बार 'डार्लिंग्स' के लिए साथ आए हैं...

Loading ...
Movie Darlings
मुख्य बातें
  • शाहरुख खान और आलिया भट्ट एकबार फिर से साथ आ रहे हैं।
  • 'डियर जिन्दगी' के बाद दोनों ने 'डार्लिंग्स' के लिए हाथ मिलाया है।
  • शाहरुख खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है।

खबरें थीं कि शाहरुख खान और आलिया भट्ट एकबार फिर से साथ आ रहे हैं। 'डियर जिन्दगी' के बाद दोनों ने 'डार्लिंग्स' के लिए हाथ मिलाया है। अब इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है। शाहरुख खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है। शाहरुख खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अपकमिंग फिल्म डार्लिंग्स से जुड़ी जानकारी शेयर की है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू अहम भूमिका में होंगे। साथ ही इसका डायरेक्शन जसमीत के रीन कर रही हैं। 

शाहरुख खान ने इसके कैप्शन में लिखा, 'जीवन कठिन है, लेकिन आप दोनों हैं भी कम नहीं...! दुनिया को हमारी डार्लिंग्स उजागर करें.... सावधानी जरूरी है। ये कॉमेडी थोड़ी डार्क है।'

फिल्म डार्लिंग्स की कहानी मां-बेटी की कहानी है जिसे मेकर्स ने दर्शकों तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। हालांकि शाहरुख इस बार फिल्म में बतौर एक्टर नहीं बल्कि एक निर्माता के तौर पर इससे जुड़े हैं। साथ ही आलिया भट्ट भी डार्लिंग्स की को-प्रोड्यूसर हैं। आपको बता दें, शाहरुख खान और आलिया भट्ट ने पहली बार गौरी शिंदे की डियर जिंदगी में साथ काम किया था, जो महत्वपूर्ण और व्यावसायिक दोनों मोर्चे पर सफल साबित हुई।

मध्यम वर्गीय परिवार के बैकड्रॉप पर आधारित है कहानी
डार्लिंग्स के साथ जसमीत के रेने बतौर निर्देशक डेब्यू कर रही हैं, जिन्होंने कई फिल्मों पर एसोसिएट डायरेक्टर और चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। इससे पहले उन्होंने फोर्स 2, फन्ने खां व पति पत्नि और वो जैसी फिल्में लिखी हैं। फिल्म में आलिया की मुख्य भूमिका के साथ-साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू जैसे कलाकार हैं। कहा जाता है कि यह एक मां - बेटी की जोड़ी पर आधारित है। यह किरदार आलिया और शेफाली द्वारा निभाया जा रहा है। यह एक विचित्र कहानी है, जो जिंदगी में पागलपन से भरपूर परिस्थितियों से गुजरती हैं। सूत्र के मुताबिक, 'यह मुंबई में एक मध्यम वर्गीय परिवार के बैकड्रॉप पर स्थापित है और दो महिलाओं के जीवन को दर्शाया गया है, जहां उन्हें असाधारण परिस्थितियों में साहस और प्यार मिल जाता हैं।'

आपको बता दें, डार्लिंग्स की शूटिंग 2021 के पहले तिमाही में शुरू की जाएगी। जानकारी के मुताबिक फिल्म को इस साल ही रिलीज करने की भी तैयारी है। प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है और टीम मुंबई में बहुत जल्द शूटिंग शुरू करने की तैयारी में है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।