लाइव टीवी

'शेरशाह' फिल्म का वो किसिंग सीन, कियारा आडवाणी के साथ रोमांस पर क्या बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा?

Kiara Advani and Sidharth Malhotra kissing in Shershaah | शेरशाह फिल्म में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का किसिंग सीन
Updated Sep 22, 2021 | 16:28 IST

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने हाल ही में हिट फिल्म 'शेरशाह' में अपने रोमांस और काम के दौरान हुई बॉन्डिंग को लेकर बात की।

Loading ...
Kiara Advani and Sidharth Malhotra kissing in Shershaah | शेरशाह फिल्म में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का किसिंग सीनKiara Advani and Sidharth Malhotra kissing in Shershaah | शेरशाह फिल्म में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का किसिंग सीन
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
शेरशाह फिल्म में अपने किसिंग सीन पर क्या बोले सिद्धार्थ और कियारा
मुख्य बातें
  • कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोमांस की कहानी
  • शेरशाह फिल्म में अपनी बॉन्डिंग पर बोले दोनों एक्टर्स
  • कियारा के साथ किसिंग सीन को लेकर क्या बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा?

मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने हाल ही में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आए थे और इस दौरान उन्होंने अपनी हिट फिल्म 'शेरशाह' में दिए किसिंग सीन के बारे में भी कुछ बात की। हाल ही में इस शो का 'बिना सेंसर किया' एपिसोड सामने आया जिसमें कपिल सिद्धार्थ और कियारा को चिढ़ाते दिख रहे हैं और कपल के बारे में वैसे भी अफवाह है कि वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपिल ने सिद्धार्थ से पूछा कि क्या फिल्म का किसिंग सीन उनका 'क्रिएटिव इनपुट' था या फिर कहानी में ऐसा लिखा हुआ था।

कपिल के सवाल के दौरान ही सिद्धार्थ ने आश्वासन दिया कि शेरशाह की 90% कहानी वास्तव में कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन से ली गई है। हालांकि, कपिल ने जल्दी से बाकी 10 फीसदी हिस्से के बारे में पूछते हुए एक और सवाल दाग दिया और सिद्धार्थ-कियारा इस दौरान अपनी हंसी नहीं रोक पाए। सिद्धार्थ ने कहा, 'नहीं, नहीं, वो भी सब हमें किरदार के लिए करना पड़ा, बहुत मुश्किल से, जबरदस्ती करना पड़ा।'

अब इस बीच, कियारा के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बोलते हुए सिद्धार्थ ने ईटाइम्स को भी बताया, 'मुझे लगता है कि व्यक्तिगत रूप से भी उसमें नियमितता की भावना है, जो हम दोनों को जोड़ती है। मैं एक लड़का हूं जो दिल्ली से है और मैं खुद इंडस्ट्री से नहीं जुड़ा हूं, लेकिन अब यहां कई सालों से हैं। वह भी दो साल से काम कर रही है। हम दोनों का जीवन इंडस्ट्री से दूर है और यह एक ऐसी चीज है जो हमारे बीच जुड़ाव और समझ पैदा करता है। कभी-कभी आप इन सब चीजों में इतने उलझ जाते हैं कि आप नियमित जीवन जीना ही भूल जाते हैं। मुझे लगता है कि हम दोनों का नियमित जीवन है और इसी से हम जुड़ते भी हैं।'

जब कियारा से भी उनके शेरशाह फिल्म के सह-कलाकार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने माना कि सिद्धार्थ उद्योग में उनके सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं।

कियारा ने कहा, 'एक सह-कलाकार के रूप में, सिद्धार्थ बेहद प्रेरित करने वाले केंद्रित इंसान हैं। वह बहुत तैयारी करना पसंद करते हैं और बहुत सारी रीडिंग करते हैं। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मैं किसी फिल्म के लिए काम करती हूं। तो, इस मायने में, हम बहुत अच्छे से साथ रहे। एक दोस्त के तौर पर मैं कहूंगी कि वह इंडस्ट्री में मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं। एक दोस्त के रूप में वह जीवन से भी भरा हुआ है और हमेशा उसके साथ रहने में मज़ा आता है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।