लाइव टीवी

जल्द पिता बनने वाले हैं 'तेरी मिट्टी' सिंगर बी प्राक, पत्नी संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर

B Praak Wife Meera
Updated Jun 24, 2020 | 23:46 IST

Singer B Praak to be a father soon: सिंगर बी प्राक के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। उन्होंने खुद ही इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया है।

Loading ...
B Praak Wife MeeraB Praak Wife Meera
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
बी प्राक और मीरा।
मुख्य बातें
  • सिंगर बी प्राक जल्द पिता बनने वाले हैं
  • उन्होंने पत्नी संग एक तस्वीर शेयर की है
  • तस्वीर में दोनों रोमांटिक अंदाज में खड़े हैं

मशहूर पंजाबी सिंगर बी प्राक जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ यह गुड न्यूज साझा की है। प्राक ने अपनी पत्नी मीरा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि हे बेबी, मॉमी और डैडी आपका इंतजार कर रहे हैं। प्राक की पत्नी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उन्होंने साथ ही पत्नी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा कि धन्यवाद मीरू। खूबसूरत मम्मी, हॉट डैडी। तस्वीर में प्राक और मीरा रोमांटिक अंदाज में पोज दे रहे हैं।

तस्वीर में प्राक और मीरा बेहद क्यूट दिखाई दे रहे हैं। दोनों मैचिंग व्हाइट रंग के कपड़े पहने हैं और किस करने का पोज बनाए हुए हैं। प्राक के इस तस्वीर को शेयर करने के बाद फैंस और इंडस्ट्री के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। नुपुर सेनन, मीका सिंह, सोनम बाजवा से लेकर कनिका कपूर तक उन्हें शुभकामनाएं दीं। वहीं, एक्टर गौरव गेरा ने लिखा कि शुभकामनाएं और आशीर्वाद।


बी प्राक पंजाबी इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर हैं और उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है। इसके अलावा उनकी लोकप्रियता में तब और चार चांद लग गए जब उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' में गाना गया। पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म में उन्होंने 'तेरी मिट्टी' गाना गया था, जो जबरदस्त हिट साबित हुआ। बी प्राक अब अपने सुपरहिट गाने फिलहाल के सीक्वल के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।