लाइव टीवी

सुशांत सिंह राजपूत के करीबी सैम्युल हाओकिप को मिली धमकी, लिखा- 'आत्महत्या के लिए रहो तैयार'

Updated Oct 10, 2020 | 07:16 IST

सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त सैम्युल हाओकिप को सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं। सैम्युल हाओकिप ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है। फिलहाल उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है।

Loading ...
Samuel Haokip
मुख्य बातें
  • सुशांत सिंह राजपूत के करीबी सैम्युअल हाओकिप को धमकी मिल रही है।
  • सैम्युल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
  • सैम्युल हाओकिप ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद उनके करीबी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। अब सुशांत के स्टाफ में रह चुके सैम्युल हाओकिप ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। सैम्युल को धमकी भरे मैसेज आ रहे थे। 

सैम्युल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। तंसीम नाम के शख्स ने लिखा- 'मैं कसम खाता हूं कि इस बार तुम्हें अफसोस करने का मौका नहीं मिलेगा!! आत्महत्या के लिए तैयार रहो घिनौने  आदमी।' 

धमकी भरे मैसेज में आगे लिखा- 'तुम्हें भले ही मूवी माफिया बचा लें, लेकिन तुम दुनिया की बदले की भावना से बच नहीं सकते हो। ये मत भूलना कि ताकतवर डार्क वेब हैकर्स हमारा सहयोग कर रहे हैं।' 

दर्ज की शिकायत
सैम्युल हाओकिप ने साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज की है। उन्होंने स्क्रीनशॉट के साथ लिखा 'मैं तुम और तुम्हारे आपी एड्रेस के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट 2003 के तहत एफआईआर दर्ज करवा रहा हूं।' 

सैम्युल हाओकिप ने ऑनलाइन शिकायत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। हालांकि, इससे भी सुशांत के फैंस को फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने एक दूसरा धमकी भरा मैसेज लिखा- 'तुम्हें मेरे खिलाफ और दूसरे एसएसआर वॉरियर्स के खिलाफ जितना एक्शन लेना है ले लो। वह तुम्हें और खतरे में डालेगा।' 

एक साल से थे सुशांत के साथ
Times Now
से बातचीत में सैम्युल ने बताया कि सुशांत की मौत के बद मैंने कुछ लोगों को फोन किया। साहिल, जो उसका बॉडीगार्ड है उसने मुझे कॉल किय। वह सुशांत के काफी करीब था। उन्होंने मुझे विस्तार से बताया है।   

सुशांत के डिप्रेशन और दवाओं पर सैम्युल ने कहा- 'मैं जून-जुलाई 2019 से उनके साथ था। रिया भी वहीं थीं। हम दोनों खुश थे। उस दौरान वह कोई भी दवा नहीं ले रहे थे। अगर ले भी रहे थे तो वह विटामिन या सिरदर्द की दवा थी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।