- नेपोटिज्म पर चल रही बहस को लेकर स्वरा भास्कर का बयान
- स्टार किड्स की सफलता और नए कलाकारों से संघर्ष के लिए दर्शकों को बताया जिम्मेदार
- बोलीं- सुशांत सिंह राजपूत की सौनचिरैया को देखने नहीं जाते लोग, ट्विटर पर शोर मचाकर फायदा नहीं
मुंबई: एक नए इंंटरव्यू में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेताओं की सफलता और असफलता के लिए दर्शकों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। बाहरी लोगों और स्टार किड्स की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन की तुलना करते हुए, स्वरा ने कहा, 'दर्शकों को खुद को चुनाव करना होगा कि वह कौन सी फिल्में देखना चाहते हैं।'
स्टार किड्स को बढ़ावा देने के लिए लोग जिम्मेदार:
स्वरा ने इस बारे में बोलते हुए कहा कि अगर लोगों को बाहरी लोगों से बहुत प्यार है, तो सिनेमाघरों में उनकी फिल्मों को देखें। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'यह बहुत अच्छा है कि आप ट्विटर पर हंगामा कर रहे हैं और यह सब बहुत प्यारा है, लेकिन राजकुमार राव की ट्रैप्ड, इरफान की करवाण, नवाज की मोतीचूर चकनाचूर, आरा की मेरी अनारकली, सुशांत की सोनचिरैया... की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी ध्यान देने की जरूरत है।'
उन्होंने बाहरी लोगों की फिल्मों की तुलना स्टारकिड्स से करते हुए कहा, 'धड़क, हीरोपंती, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नज़र डालिए। तुलना करें और मुझे बताएं, किसकी दिलचस्पी स्टार किड्स को देखने में ज्यादा है।'
स्वरा के अनुसार नेपोटिज्म की सस्या का हल:
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 'इनसाइडर क्लब' के खिलाफ लोगों के हमला बोलने को स्वरा गैरजरूरी समझती हैं और उनका कहना है कि ऐसे व्यक्तिगत तौर पर नाम लेकर हमले करने से कुछ भी हासिल नहीं होगा। एक्ट्रेस का कहना है कि समस्या का असल हल वास्तव में गहराई से जाना और संरचनात्मक मुद्दों को देखना है और दर्शकों को नए कलाकारों की अच्छी फिल्मों को प्रोत्साहन देना चाहिए।
गौरतलब है कि हाल ही में स्वरा भास्कर एक वेब सीरीज में नजर आई हैं। 'रसभरी' नाम की इस सीरीज में स्वरा बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं और उन्होंने एक टीचर की भूमिका निभाई है।