- कई फिल्मों में दर्शकों को खूब भाए खलनायक के किरदार
- विलेन के रोल में जब स्टार्स ने छोड़ी हीरो से भी बड़ी छाप
- एक नजर ऐसे ही क्रूर खलनायकों को रोल करने वाले बॉलीवुड स्टार्स सेलेब्स पर
मुंबई: वो दिन अब जा चुके हैं जब कि कई मुख्य कलाकार सिल्वर स्क्रीन पर नकारात्मक भूमिका को निभाने में हिचकिचाहट महसूस करते थे। बीते समय में सिल्वर स्क्रीन पर कई बड़े सितारों ने खलनायक की भूमिकाएं निभाने का विकल्प चुना और दर्शकों से प्रशंसा व वाहवाही भी बटोरी। दरअसल, कई बार उन्होंने फिल्म के मुख्य किरदार यानी हीरो से शो को चुरा लिया।
करीना कपूर (फिदा फिल्म):
बेबो ने फरदीन खान और शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म फिदा में चोर महिला के किरदार को निभाया था, जिसके लिए उन्हें काफी प्रशंसा भी मिली थी।
रणवीर सिंह (पद्मावती):
खैर, हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि रणवीर सिंह ने पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को निभाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई थी।
शाहरुख खान (अंजाम):
बॉलीवुड के किंग खान को रोमांस के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अपने शुरुआती दौर में कई निगेटिव किरदार निभाए थे और उनमें से उनकी भूमिका अंजाम में थी, जिसमें माधुरी दीक्षित भी मुख्य भूमिका में थीं।
सैफ अली खान (तान्हाजी):
'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' फिल्म में उदयभान सिंह राठौर की भूमिका निभाने के लिए प्रतिभाशाली अभिनेता की खूब सराहना की गई थी।
तापसी पन्नू (बदला):
अमिताभ बच्चन की बदला फिल्म में तापसी पन्नू की नकारात्मक भूमिका उनके सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक थी। उन्होंने इस फिल्म में खलनायक का किरदार निभाया था।