लाइव टीवी

शादी से पहले होने वाली सास को Vicky Kaushal ने दी अपनी खास चीज, Katrina Kaif की मम्मी का वीडियो वायरल

Vicky Kaushal, Katrina Kaif
Updated Dec 05, 2021 | 20:16 IST

Vicky Kaushal and Katrina Kaif Wedding: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इससे पहले कैटरीना कैफ की मम्मी मुंबई में स्पॉट हुई हैं। इस दौरान फैंस की नजर उनकी कार पर गई।

Loading ...
Vicky Kaushal, Katrina KaifVicky Kaushal, Katrina Kaif
Vicky Kaushal, Katrina Kaif
मुख्य बातें
  • विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी का काउंटडाउन शुरू हो गया है।
  • कैटरीना कैफ की मम्मी मुंबई में स्पॉट हुई है।
  • फैंस का कहना है कि कैटरीना कैफ की मम्मी विक्की कौशल की कार से उतरी है।

मुंबई. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर कई नए अपडेट आ रहे हैं। शादी से पहले कैटरीना कैफ क्लिनिक के बाहर नजर आईं। वहीं, कैटरीना कैफ की मम्मी सुजैन टुरक्वैट का एक वीडियो सामने आया है। कहा जा रहा है कि कैटरीना की मम्मी विक्की कौशल की कार से उतर रही है। 

वीडियो में कैटरीना कैफ की मम्मी मुंबई स्थित अपने आवास से बाहर निकल रही हैं। हालांकि, इस दौरान सबका ध्यान कार पर गया। फैंस का कहना है कि कैटरीना कैफ की मम्मी जिस कार से उतरी हैं वह विक्की कौशल की पुरानी कार है। कार के नंबर प्लेट के जरिए विक्की कौशल की पुरानी कार की पहचान हुई है। एक फैन ने लिखा, 'ये विक्की कौशल की पुरानी कार है।'   

इस साल खरीदी है नई कार 
कैटरीना कैफ की मम्मी जिस कार से उतरी हैं वह व्हाइट कलर की मर्सडीज बेंज जीएलसी है। हालांकि, इस साल जुलाई में विक्की कौशल ने नई रेंज रोवर कार खरीदी थी। इसके अलावा विक्की कौशल के पास बीएमडब्लू एक्स 5 भी है।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल नौ दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 

शादी में शामिल होंगे इतने गेस्ट 
ई टाइम्स ने सूत्रों के हवालों से कहा, 'विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी एक प्राइवेट अफेयर होगी। इसमें केवल करीबी और दोस्त ही शामिल होंगे। फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए विक्की और कैटरीना काफी बाद में रिसेप्शन होस्ट करेंगे।'    

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में केवल 120 गेस्ट ही शामिल होंगे। सवाई माधेपुर के डीएम डीएम राजेंद्र किशन, 'हमें ऑर्गनाइजर द्वारा बताया गया कि शादी में कुल 120 गेस्ट को इनवाइट किया गया है। इवेंट सात से 10 दिसंबर तक आयोजित होंगे।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।