- इंडियन म्यूजिक लीग के एपिसोड में दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान को श्रद्धांजलि दी गई।
- वाजिद की मां ने कहा कि एक समय था जब वाजिद को किडनी की सख्त जरूरत थी।
- दो साल पहले उनकी भाभी लुबाना ने बिना बताए किडनी डोनेट की थी।
मुंबई. सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन म्यूजिक लीग के एपिसोड में दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें उनके भाई साजिद खान, भाभी लुबना और मां शामिल हुए थे। इस दौरान वाजिद की मां ने एक बड़ा खुलासा किया है।
वाजिद की मां ने कहा कि एक समय था जब वाजिद को किडनी की सख्त जरूरत थी। 2019 में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी। ऐसे में किडनी साजिद की पत्नी यानी वाजिद की भाभी और मेरी बहू लुबना ने डोनेट की थी।
दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर की मम्मी के मुताबिक 'डायबिटीज के कारण वह अपनी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दान नहीं दे सकती थी। ऐसे में धीरे-धीरे ये आस टूटती नजर आ रही थी।'
रिश्तेदार नहीं आए आगे
वाजिद खान की मम्मी के मुताबिक इस मुश्किल की घड़ी में उन्होंने रिश्तेदारों से भी मदद मांगी पर कोई भी किडनी दान करने के लिए नहीं आया।
इसी दौरान साजिद लुबना ने चुपके से सारे टेस्ट करवाए और किडनी डोनेट की।
म्यूजिक डायरेक्टर की मम्मी बहू की तारीफ करते हुए कहती हैं, 'आजकल तो अपने मां-बाप भी बच्चे को किडनी नहीं देते, लेकिन लुबना ने एक बार भी नहीं सोचा और किडनी दान दे दी।’
बिना पूछे करवाएं सारे टेस्ट
वाजिद खान की मम्मी की बात सुनकर उनकी भाभी लुबना ने कहा, 'मुझे जब पता चला कि परिवार के अलावा भी लोग किडनी दान कर सकते हैं, तो मैंने किसी से नहीं पूछा और जाकर सभी टेस्ट करवा लिए।'
लुबाना के मुताबिक, 'सभी जांच की रिपोर्ट आने के बाद मैंने वाजिद से कहा कि अगर मेरी किडनी मेल खाती है तो मैं ट्रांसप्लांट कर दूंगी। यह सुनकर मेरे पति साजिद काफी परेशान थे, लेकिन फिर मैंने उनसे कहा कि यह मेरा फैसला है। तब साजिद मेरी बाद मान गए।'
पैसे लेकर भाग गए लोग
साजिद ने बताया, ‘वाजिद पिछले दो साल से बीमार थे 2 साल से बीमार था। हमारे पास पैसा और बेहतरीन डॉक्टर्स थे, लेकिन किडनी की व्यवस्था नहीं थी। इस दौरान लोगों ने हमसे अपनी किडनी दान करने की बात कहकर पैसे लिए और भाग गए।'
वाजिद के मुताबिक, 'हमारे परिवार के किसी भी सदस्य ने मदद नहीं की। लुबना के किडनी डोनेट करने के निर्णय से मैं और मेरे बच्चे चिंता में थे, लेकिन जो भी उसने किया उससे हमें गर्व होता है।'