लाइव टीवी

जब नाइटक्लब में शख्स ने Saif Ali Khan के सिर पर दे मारा शराब का गिलास- 'मैं मरते मरते बचा था'

Updated Aug 29, 2020 | 08:26 IST

सैफ अली खान ने नेहा धूपिया के चैट शो पर अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों को शेयर किया और इस दौरान उन्होंने चेहरे पर चोट लगने की एक खतरनाक घटना का भी जिक्र किया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
सैफ अली खान
मुख्य बातें
  • नेहा धूपिया के चैट शो पर सैफ अली खान ने बताए अपनी जिंदगी के कई किस्से
  • दिल्ली में रहने के दौरान हुए झगड़ों को लेकर किया जिक्र
  • नाइट क्लब में दो बार एक शख्स के सिर पर हमला कर की घटना बताई

मुंबई: सैफ अली खान अपने शांत स्वभाव और सोच समझकर शब्द बोलने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें पार्टियों में कम ही देखा जाता है हालांकि कम ही लोग ये बात जानते हैं कि सैफ कभी एक बहुत बड़े पार्टी एनीमल थे। होस्ट और अभिनेता नेहा धूपिया के साथ अपने शो 'नो फिल्टर नेहा' पर हाल ही में हुई को लेकर चर्चा में हैं। शो पर सैफ ने एक घटना का जिक्र किया जब एक नाइट क्लब में शराब के गिलास से उन पर हमला किया गया था और वह जब वह खून रोकने की कोशिश कर रहे थे तभी उन्हें एक बार और मारा गया।

जब सैफ पर नाइट क्लब में हुआ हमला:

उस रात हुई घटना के बारे में बोलते हुए सैफ ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी जहां एक आदमी ने कहा- कृपया मेरी गर्लफ्रेंड के साथ डांस करें और मैं ऐसा नहीं करना चाहता। उसने कहा- आपका चेहरा एक मिलियन डॉलर जितना कीमती है जो मुझे पसंद हैं। इस दौरान मैंने मुस्कुराना शुरू कर दिया, भले ही यह शायद सच नहीं था। फिर उसने मेरे माथे पर एक व्हिस्की का गिलास दे मारा और हम झगड़े में पड़ गए।'

उन्होंने कहा, 'मैं बाथरूम में गया और घाव को साफ करने की कोशिश कर रहा था क्योंकि यह बहुत खून बह रहा था। शायद आपको शेविंग के दौरान कट हो, आपको पता चल जाएगा कि आपने बहुत खून बहाया है क्योंकि चेहरे पर बहुत सारी खून की नसें हैं। खून की बाढ़ जैसी गई। मैं इसे पानी से पोंछ रहा था। मैंने उस शख्स की ओर देखा और कहा कहा कि देखो तुमने क्या कर दिया। उसने मुझ पर एक बार फिर साबुन की टिकिया से हमला कर दिया। वह एक पागल था और जिसकी करतूत से मैं मरते मरते बचा था।'

'मेरी भी गलती थी...'

हालांकि, सैफ ने स्वीकार किया कि उनकी भी कुछ हद तक गलती थी। उन्होंने कहा, 'मैंने भी थोड़ी गलती की थी। दिल्ली के किसी नाइट क्लब में, या दिल्ली के बाहर या गुड़गांव में आपके सिर पर कुछ चोट लगती है, यह एक खतरनाक माहौल है। मैंने अपने आप को वहां मौजूद रखा और मेरा सामना उन दिनों लगभग 50 झगड़ों से हुआ। उन दिनों में थोड़ा और हिंसक समय था, शायद इसलिए कि कानून और व्यवस्था इतनी कुशल नहीं थी। अब आप शायद जेल पहुंच जाएंगे, उन दिनों कुछ भी नहीं होता था। लोग कहते हैं आप बड़े लोग हैं, आपको क्या हो सकता है। जबकि ऐसा नहीं है।'

गौरतलब है कि सैफ ने इस महीने अपना 50 वां जन्मदिन मनाया और वह अपने चौथे बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं। उन्होंने पत्नी करीना कपूर के साथ उनकी गर्भावस्था की घोषणा की थी। दोनों पहले ही तीन साल के तैमूर के माता-पिता हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।