साल 2019 में भी कई बी टाउन सेलेब्स ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की थी। इसमें पहला नाम एक्ट्रेस पूजा बत्रा और नवाब शाह का था। पूजा और नवाब शाह 4 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। नवाब ने टाइगर जिंदा है, भाग मिल्खा भाग, डॉन 2 और लक्ष्य जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
पूजा बत्रा की शादी 2002 में अमेरिका में सर्जन रहे डॉक्टर सोनू एस आहलूवालिया से हुई थी। यह शादी 8 साल तक चली जिसके बाद साल 2011 में आपसी मतभेदों के कारण दोनों ने तलाक ले लिया। नवाब शाह से शादी के बाद पूजा बत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगीं। वह योगा करते हुए हॉट तस्वीरें अक्सर साझा करती हैं।
27 अक्टूबर 1976 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में पैदा हुईं पूजा बत्रा बचपन से ही एक्ट्रेस बनने के सपने देखती थीं। उनका यह सपना पूरा भी हुआ जब उन्होंने साल 1993 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया। उसके बाद बॉलीवुड के लिए उनके दरवाजे खुल गए जिसके बाद उन्हें कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने का मौका भी मिला। इस दौरान पूजा बत्रा ने कई इंटरनेशनल ऐड्स में भी काम किए जिसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड का इंटरनेशनल चेहरा भी कहा जाने लगा था।
1997 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पूजा ने फिल्म विरासत से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, तब्बू, अमरीश पुरी, मिलिंद गुनाजी और गोविंद नामदेव जैसे बेहतरीन कलाकार थे। इस फिल्म में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवार्ड से भी नवाजा गया था।
पूजा बत्रा ने 30 से अधिक फिल्मों में काम किया है। इनमें हसीना मान जाएगी, भाई, चंद्रलेखा, मेघम, कहीं प्यार ना हो जाए जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। साल 2006 में ताज महल - एन इंटरनल लव स्टोरी में उनके बेहतरीन किरदार को देखते हुए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया था। वहीं साल 2016 में उन्हें मिरर गेम के लिए भी नेवार्क इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था।
पूजा बत्रा के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। मार्च 2019 के आइडल नेटवर्क के हिसाब से पूजा बत्रा की कुल संपत्ति 77 मिलियन डॉलर के करीब है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।