लाइव टीवी

प्रत्यूषा बनर्जी की पढ़ाई के लिए घर बेचने को तैयार थीं उनकी दादी, आत्महत्या से दो दिन पहले फोन पर की थी ये बात

Updated Aug 10, 2020 | 06:04 IST |

Pratyusha Banerjee Birthday: बालिका वधु की आनंदी यानी दिवंगत एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी का आज बर्थडे है। 1 अप्रैल 2016 को प्रत्यूषा ने अपने फ्लैट में सुसाइड कर ली थी। जानिए प्रत्यूषा के कुछ Facts..

Loading ...
1/ 6

बालिका वधु की आनंदी यानी प्रत्यूषा बनर्जी का आज (10 अगस्त) बर्थडे है। प्रत्यूषा बनर्जी आज जिंदा होती तो अपना 29वां बर्थडे मनाती। प्रत्यूषा का जन्म जमशेदपुर में एक मिडल क्लास फैमिली में हुआ था। 1 अप्रैल 2016 को प्रत्यूषा बनर्जी ने अपने घर में पंखे से लटककर सुसाइड कर ली थी। 
 

2/ 6

प्रत्यूषा अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। उनके पिता शंकर बनर्जी एनजीओ चलाते हैं। बालिक वधु के बाद प्रत्यूषा के घर की हालत बेहतर हुई थी। प्रत्यूषा ने 10वीं तक की ही पढ़ाई की है। उन्हें बचपन से ही ड्रामा और थिएटर में हिस्सा लेना काफी पसंद था।  
 

3/ 6

 दैनिक भास्कर से बातचीत में प्रत्यूषा बनर्जी की दादी ने बताया था कि आत्महत्या से दो दिन पहले उन्होंने फोन किया था। दादी ने प्रत्यूषा से फोन में वादा किया था कि वह उन्हें पढ़ाई के लिए विदेश भेजेंगी। इसके लिए वह घर तक बेचने के लिए तैयार थीं। 
 

5/ 6

 प्रत्यूषा बनर्जी राहुल राज को डेट कर रही थीं। राहुल पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। हालांकि, राहुल ने आरोपों से इंकार किया था। राहुल ने साल 2018 में सलोनी शर्मा से शादी की थी।
 

6/ 6

राहुल राज से डेट करने से पहले उनका नाम प्रोड्यूसर विकास गुप्ता के साथ भी जोड़ा था। प्रत्यूषा ने बालिका वधु के अलावा बिग बॉस सीजन 7 में भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा उन्होंने राहुल राज के साथ पावर कपल में हिस्सा लिया था। 

Chandrayaan 3

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।