लाइव टीवी

Nusrat Jahan Baby Boy: नुसरत जहां के बच्चे के पिता हैं यश दासगुप्ता? बर्थ रजिस्ट्रेशन से हुआ ये खुलासा

Nusrat Jahan
Updated Sep 16, 2021 | 15:13 IST

Nusrat Jahan Son Father: बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अगस्त में बेटे को जन्म दिया। अब बर्थ रजिस्ट्रेशन के जरिए बच्चे के पिता का नाम सामने आया है।

Loading ...
Nusrat JahanNusrat Jahan
Nusrat Jahan
मुख्य बातें
  • नुसरत जहां ने अगस्त में बेटे को जन्म दिया था।
  • नुसरत जहां ने बेटे के पिता के नाम का खुलासा नहीं किया था।
  • बर्थ रजिस्ट्रेशन से नुसरत के पिता के नाम का खुलासा हुआ है।

मुंबई. बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद से ही बेटे के पिता के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं। नुसरत जहां ने कहा था कि वह अपने बेटे की परवरिश बतौर सिंगल मदर करेंगी। अब बच्चे के बर्थ रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी सामने आई है। इसमें बच्चे के पिता का नाम लिखा है। 

Times Now की रिपोर्ट के मुताबिक नुसरत के बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट के मुताबिक बच्चे का नाम यीशान.जे. दासगुप्ता नाम बताया है। वहीं, बच्चे के पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता है। दरअसल देबाशीष दासगुप्ता एक्टर यश दासगुप्ता का असली नाम है। आपको बता दें कि एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद जब अस्पताल से डिसचार्ज हुई थीं तब उनके साथ यशदास गुप्ता भी थे। 

NusratJahanlooksravishinginpregnancyglow|TimesofIndia

अस्पताल में मौजूद थे यश दासगुप्ता  
रिपोर्ट्स के मुताबिक नुसरत जहां की डिलीवरी के दौरान यशदास गुप्ता अस्पताल में ही मौजूद थे। नुसरत जहां से कोलकाता के दौरान एक इवेंट में बच्चे के पिता के नाम से जुड़ा सवाल पूछा गया था। इसका जवाब देते हुए नुसरत जहां ने कहा, 'उसके पिता जानते हैं कि पिता कौन है और हम मिलकर पेरेंटहुड के हर एक पल का आनंद ले रहे हैं।' 

पूर्व पति निखिल जैन ने दी  बधाई
नुसरत जहां के पूर्व पति निखिल जैन ने बेटे के जन्म के मौके पर उन्हें बधाई दी थी। इंडिया टुडे से बातचीत में निखिल जैन ने कहा, ' मैं उनके अच्छे जीवन की कामना करता हूं। भगवान से प्रार्थना है कि ये बच्चा उनकी जिंदगी में ढेरों खुशियां लेकर आए।'

निखिल जैन आगे कहते हैं, 'मेरे और उनके मतभेद मुझे उन्हें नवजात बच्चे के जन्म की बधाई देने से नहीं रोक सकते। मैं चाहता हूं कि वो खुश रहे। बच्चा सुपर हेल्दी हो और उसका भविष्य बेहद उज्जवल हो।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।