लाइव टीवी

'जवान रहने के लिए पीते हैं सांप का खून, रहते हैं प्लास्टिक सर्जन के साथ' Anil Kapoor ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

Anil Kapoor
Updated Sep 16, 2021 | 07:39 IST

Anil Kapoor on Trolling: अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर आ रही ट्रोलिंग का खुलकर जवाब दिया। एक यूजर ने लिखा, 'वह प्लास्टिक सर्जन के साथ रहते हैं।' वहीं, दूसरे ने लिखा, 'वह सांप का खून पीते हैं।'

Loading ...
Anil KapoorAnil Kapoor
Anil Kapoor
मुख्य बातें
  • अनिल कपूर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के कमेंट्स पड़ रहे थे।
  • अनिल कपूर से एक यूजर ने कहा- 'वह प्लास्टिक सर्जन के साथ रहते हैं।'
  • एक दूसरे यूजर ने कहा, 'ये सांप का खून पीते हैं।'

मुंबई. अनिल कपूर की उम्र को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम बनते हैं। 64 साल के एक्टर फिटनेस और लुक्स के मामले कई फिट एक्टर्स को टक्कर देते हैं। अनिल कपूर ने उन ट्रोलर्स का जवाब दिया है जिन्होंने कहा कि वह प्लास्टिक सर्जन के साथ रहते हैं और सांप का खून पीते हैं।    

अनिल कपूर अरबाज खान के टॉक शो पिंच में शामिल हुए। अनिल कपूर ने शो में ट्रोलर्स के कमेंट्स का जवाब दिए। एक्टर को एक राउंड में रिकॉर्डेड वीडियोज दिखाए। एक ने कहा, 'उन्हें ब्रह्माजी ने वरदान दिया है।' दूसरे शख्स ने कहा, 'मुझे लगता है कि आप अपने प्लास्टिक सर्जन के साथ ही रहते हैं।' एक अन्य शख्स ने कहा, 'मुझे लगता है आप सांप का खून पीते हैं ताकि जवान दिखें।' एक ने कहा, 'ये अमर हैं।'

AnilKapoorconfirmshehastestednegativeforCovidthanksallforconcernandgoodwiahes|HindiMovieNews-TimesofIndia

अनिल कपूर ने दिया ये जवाब
अनिल कपूर इसका जवाब देते है, 'क्या ये सवाल वकाई आए हैं या आप लोगों ने पैसे देकर ये सवाल पूछने को कहा है? एक्टर के मुताबिक, 'वह गाना हैं बहुत कुछ दिया है ऊपर वाले ने, आंचल में नहीं समाए। पर्सन हो प्रोफेशनल हो या आर्थिक तौर पर तौर पर मुझे इतना कुछ मिला है जो मदद करता है कि आप कैसे नजर आते हैं। हर कोई उतार-चढ़ाव से गुजरता है, मगर मैं खुशकिस्मत हूं।'    

रोज रखें एक घंटे ख्याल
अनिल कपूर आगे कहते हैं, 'मुझे लगता है कि एक दिन में हर किसी के पास 24 घंटे होते हैं, लेकिन क्या आप एक घंटे भी अपना ख्याल रखते हैं या नहीं। यही एक मुद्दा है।' एक्टर ने मजाक में कहा कि शो में वह मुंडन करवाकर आए हैं। 

वर्कफ्रंट की  बात करें तो अनिल कपूर अब फिल्म जुग-जुग जियो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर हैं। इसके अलावा अनिल कपूर रणबीर कपूर, परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म एनिमल में काम करेंगे।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।