लाइव टीवी

Birthday: Dilip Kumar के पांच किस्से, सगाई के दिन एक्स गर्लफ्रेंड ने खाई नींद की गोलियां, शादी के बाद घुटनों के बल चलकर आए राज कपूर

Updated Dec 11, 2021 | 07:51 IST

Dilip Kumar Birthday: दिलीप कुमार का आज 99वां बर्थडे है। दिलीप कुमार ने इसी साल दुनिया को अलविदा कह दिया था। बर्थडे के मौके पर जानिए दिलीप कुमार के पांच किस्से...

Loading ...
Dilip Kumar
मुख्य बातें
  • दिलीप कुमार की 11 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है।
  • दिलीप कुमार को उनका नाम देविका रानी ने दिया था।
  • दिलीप कुमार ने अंग्रेजों के खिलाफ भूख हड़ताल भी की थी।

मुंबई. यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार का आज 99वां बर्थडे है। 11 दिसंबर 1922 को जन्में दिलीप कुमार की एक्टिंग की मिसाल हर एक दौर में दी जाएगी।  दिलीप कुमार ने साल 1944 में उन्होंने फिल्म ज्वार भाटा से डेब्यू किया था। साल 2021 में दिलीप कुमार का निधन हो गया। 

बॉलीवुड की पहली लेडी देविका रानी ने सबसे पहले दिलीप कुमार को अपने स्टूडियो बॉम्बे टॉकीज में  1250 रुपए मासिक की नौकरी में रख लिया था। यूसुफ खान से दिलीप कुमार नाम बदलने पर उन्होंने अपनी आत्मकथा में लिखा है, 'एक दिन देविका रानी ने मुझे अपने केबिन में बुलाया कहा, युसूफ तुम्हें बतौर एक्टर लॉन्च करना चाहती हूं। तुम्हारा एक स्क्रीन नाम होना चाहिए। मेरे ख्याल से दिलीप कुमार एक अच्छा नाम है।'

जब जेल गए थे दिलीप कुमार 
दिलीप कुमार की अपने पिता से किसी बात से कहासुनी हो गई थी। दिलीप कुमार पुणे चले गए थे। यहां उन्होंने ब्रिटिश आर्मी के कैंटीन में असिस्टेंट की नौकरी की। कि उन्होंने आजादी के आंदोलन के सपोर्ट में पुणे में भाषण दिया था। इसके बाद उन्हें अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें पुणे की यरवदा जेल में डाल दिया था। जाल में उन्होंने सत्याग्राहियों के सपोर्ट में भूख हड़ताल की थी। अगले दिन उन्हें छोड़ दिया गया।     

राज कपूर के साथ दोस्ती 
50 और 60 के दशक में दिलीप कुमार, राज कपूर, देवानंद फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हिट तिकड़ी थी। राज कपूर और दिलीप कुमार कॉलेज फ्रेंड थे।  राज कपूर अपने इंटरव्यू में कहा करते थे कि अगर कभी दिलीप कुमार शादी कर लेगा तो वह घुटनों के बल चलकर उनके घर जाएंगे। दिलीप कुमार ने साल 1966 में सायरा बानो से शादी की थी। दिलीप कुमार की शादी के बाद राज कपूर घुटनों के बल चलकर दिलीप कुमार के घर गए थे। 

मधुबाला के साथ रिश्ते 
दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी सबसे चर्चित लव स्टोरी में से एक थीं। दोनों पहली बार 1951 में 'तराना' की सेट पर मिले थे। मधुबाला के पिता और उनके प्रोडक्शन हाउस को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था। यही नहीं, नया दौर की शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर बी.आर.चोपड़ा और मधुबाला की अनबन हो गई। बी.आर.चोपड़ा ने मधुबाला को कोर्ट में घसीटा। कोर्ट में दिलीप कुमार ने मधुबाला के खिलाफ गवाही दी थी। 

गर्लफ्रेंड ने की आत्महत्या की कोशिश
दिलीप कुमार ने साल 1966 में सायरा बानो से शादी की थी। ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने बताया था कि, 'हमारी जिस दिन सगाई हो रही थी, उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने नींद की दवाई खा ली थी।'

बकौल सायरा बानो, 'वह लड़की फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थी। दिलीप साहब को तुरंत अस्पताल रवाना होना पड़ा। दिलीप साहब ने उसे समझाया कि वह मुझसे प्यार करते हैं। उसको मनाने के बाद वह  वापस सगाई करने आए।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।