लाइव टीवी

Donald Trump Documentary: डोनाल्ड ट्रंप पर बनी डॉक्यूमेंट्री, जानें कब और कहां होगी रिलीज

Donald Trump Documentary
Updated Jul 08, 2022 | 08:57 IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार के पहले कभी न देखे गए फुटेज वाली बहुप्रतीक्षित और लोकप्रिय डॉक्यूमेंट्री 'ट्रम्प : अनप्रेसिडेंटिड' 10 जुलाई को रिलीज होगी।

Loading ...
Donald Trump DocumentaryDonald Trump Documentary
Donald Trump Documentary

Donald Trump Documentary: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार के पहले कभी न देखे गए फुटेज वाली बहुप्रतीक्षित और लोकप्रिय डॉक्यूमेंट्री 'ट्रम्प : अनप्रेसिडेंटिड' 10 जुलाई को रिलीज होगी। डॉक्यूमेंट्री 2020 के राष्ट्रपति अभियान के अंतिम छह हफ्तों के दौरान और चुनाव के परिणाम पर ट्रम्प परिवार की प्रतिक्रियाओं के दौरान फुटेज दिखाती है।

सीरीज एजेएच फिल्म्स और एलेक्स होल्डर द्वारा बनाई गई है। तीन-भाग वाली डॉक्यूमेंट्री राष्ट्रपति ट्रम्प और उनके परिवार के साथ अनफिल्टर्ड सिट-डाउन साक्षात्कारों को प्रकट करती है, जिसमें उनकी बेटी इवांका ट्रम्प और दामाद जेरेड कुशनर, बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और एरिक ट्रम्प शामिल हैं, साथ ही उन पत्रकारों की अंतरदृष्टि जिन्होंने घटनाओं को कवर किया जैसे ही वे सामने आए।

व्हाइट हाउस में अपने समय के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा दिए गए अंतिम साक्षात्कार सहित, अद्वितीय पहुंच के साथ, 'ट्रम्प: अनप्रेसिडेंटिड' हाल के इतिहास पर एक सामयिक रूप प्रस्तुत करती है। सीरीज डिस्कवरी प्लस पर रिलीज होगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।