लाइव टीवी

Abhishek Bachchan Business: एक्टर के अलावा बिजनेसमैन भी हैं अभिषेक बच्चन, इन बिजनेस से कमाते हैं करोड़ों रुपए

Abhishek Bachchan
Updated Oct 10, 2021 | 19:02 IST

Abhishek Bachchan Business: अभिषेक बच्चन एक्टर के अलावा एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। अभिषेक बच्चन एक्टिंग के अलावा कई स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी के मालिक हैं। जानिए अभिषेक बच्चन के बिजनेस...

Loading ...
Abhishek BachchanAbhishek Bachchan
Abhishek Bachchan
मुख्य बातें
  • बच्चन फैमिली ने अपने बंगले का ग्राउंड फ्लोर एसबीआई को लीज में दिया है।
  • अभिषेक बच्चन एक्टर के अलावा एक सफल बिजनेसमैन भी हैं।
  • अभिषेक बच्चन प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक हैं।

मुंबई. अमिताभ  बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने  बंगले अम्मू और वत्स का ग्राउंड फ्लोर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को15 साल के लिए लीज पर दिया है। बिग बी और जूनियर बच्चन को 18.9 लाख रुपये का किराया मिलने वाला है। अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन एक्टर के अलावा एक बिजनेसमैन भी हैं।   

अभिषेक बच्चन एक्टिंग के अलावा स्पोर्ट्स में भी खास दिलचस्पी रखते हैं। अभिषेक बच्चन प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक हैं। जयपुर  पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग का पहला एडिशन जीता था। इसके अलावा वह इंडियन सुपर फुटबॉल लीग में चेन्नईयिन फैन क्लब के भी मालिक हैं। ये टीम दो बार इंडियन सुपर फुटबॉल लीग का खिताब जीत चुकी है। 

COVID-19:AbhishekBachchansharesvideothankingessentialserviceemployees|HindiMovieNews-TimesofIndia

इन प्रोडक्ट्स के हैं ब्रांड एंबेसडर  
अभिषेक बच्चन कई बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। अभिषेक बच्चन एलजी होम एप्लायंस, अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड, वीडियोकॉन डीटीएच, मोटोरोला मोबाइल, फोर्ड कार, आइडिया मोबाइल्स, ओमेगा वॉच जैसे ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं। अभिषेक बच्चन एक्टर के अलावा एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं। वह अपने पिता की कंपनी ए.बी.कॉर्प लिमिटेड का भी कामकाज देखते हैं। 

इन फिल्मों में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की  बात करें तो अभिषक बच्चन आखिरी बार फिल्म द बिग बुल में नजर आए थे। ये फिल्म साल 1992 हर्षद मेहता स्टॉक एक्सचेंज घोटाले पर आधारित थी। अभिषेक अब फिल्म बॉब बिस्वास में नजर आएंगे। 

बॉब बिस्वास फिल्म कहानी का तीसरा हिस्सा है। बॉब बिस्वास' के सेट से अभिषेक की कुछ तस्वीरों ने इंटरनेट पर वायरल हो रही है। बॉब बिस्वास में चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका निभाती हुईं नजर आएंगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।