लाइव टीवी

Koffee With Karan 7: 'एक कमरे में रहे तो छिपानी होगी धारदार चीजें' एक्स पति के साथ ऐसे हैं समांथा रुथ प्रभु के रिश्ते

Samantha Ruth Prabhu
Updated Jul 21, 2022 | 20:06 IST

Samantha Ruth Prabhu on relation with ex-husband: कॉफी विद करण सीजन सात के तीसरे एपिसोड में अक्षय कुमार और समांथा रुथ प्रभु ने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। जानिए अपने एक्स हसबैंड पर क्या कहा समांथा ने...

Loading ...
Samantha Ruth PrabhuSamantha Ruth Prabhu
Samantha Ruth Prabhu
मुख्य बातें
  • कॉफी विद करण सीजन 7 के तीसरे एपिसोड में समांथा रुथ प्रभु और अक्षय कुमार गेस्ट हैं।
  • समांथा रुथ प्रभु ने अपने एक्स हसबैंड नागा चैतन्या के रिश्ते पर खुलासा किया।
  • समांथा ने बताया तलाक के बाद कैसे हैं नागा चैतन्या और उनके रिश्ते।

Koffee With Karan Season 7 Episode 3. कॉफी विद करण सीजन सात में इस हफ्ते अक्षय कुमार और समांथा रुथ प्रभु बतौर गेस्ट शामिल हुए हैं। चैट शो में समांथा ने पहली बार अपने तलाक और एक्स हसबैंड नागा चैतन्या के साथ रिश्ते पर बात की है। समांथा ने बताया कि तलाक के बाद उनके और उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्या के साथ रिश्ते अच्छे नहीं है। समांथा रुथ प्रभु ने इसके अलावा बताया कि उन्होंने पति से अलग होने के बाद फिल्म पुष्पा के आइटम सॉन्ग ऊ अंटावा गाना क्यों किया था।  

कॉफी विद करण सीजन सात में समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से पूछा गया कि जब आपने अपने पति से अलग होने का फैसला फैंस को बताया तब आपको ट्रोलिंग का डर था? इस पर समांथा ने कहा, 'मैं इसके बारे में शिकायत नहीं कर सकती हूं। मैंने वह रास्ता खुद चुना है। मैंने पारदर्शी होने का फैसला किया था। जब हम दोनों अलग हुए तो मैं इसे लेकर ज्यादा दुखी नहीं हो सकती थीं क्योंकि मेरे फैंस का मेरी जिंदगी में काफी योगदान है। ऐसे में मेरी जिम्मेदारी है कि उनके सवालों का जवाब दूं जो मैंने उस वक्त दिया था। मुझे लगता है कि मैं काफी अच्छे तरीके से इससे बाहर आईं।'

KoffeeWithKaran7

Also Read: 'ऊं अंटावा' पर अक्षय कुमार और समांथा का जोरदार डांस, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

अलग होने के बाद ऐसी है लाइफ
समांथा रुथ प्रभु से करण जौहर ने पूछा कि अलग होने के बाद लाइफ कैसी थी? इस पर साउथ एक्ट्रेस ने कहा, 'लाइफ थोड़ी मुश्किल थी। लेकिन, अब पहले से बेहतर है। मैं अब काफी ज्यादा मजबूत हूं, जो पहले कभी नहीं थीं।' वहीं, जब समांथा से पूछा कि क्या दोनों के बीच कोई कड़वाहट है? एक्ट्रेस ने कहा, 'इसे आप ऐसे देखें कि हम दोनों को एक कमरे में बंद कर दें, तो आपको तेज धार वाली चीजें छिपानी होगी। ऐसे में फिलहाल हमारे रिश्ते ऐसे ही हैं। अभी परिस्थिति अच्छी नहीं है लेकिन, भविष्य में अच्छी हो सकती है।' 

समांथा ने पुष्पा के ऊ अंटावा गाने पर कहा कि, 'मुझे गाने की धुन पसंद आई, गाना पसंद आया। ये गाना मर्दों की मर्दानगी पर एक कटाक्ष था। मेरी इसके लिए काफी आलोचना हुई थी।' वहीं, समांथा ने करण जौहर के लिए कहा कि 'शादी न चलने का एक हद तक कारण तुम भी हो। तुमने जिंदगी को कभी खुशी, कभी गम की तरह दिखाया है। जबकि जिंदगी केजीएफ की तरह है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।