लाइव टीवी

लेडी गागा के कुत्ते घुमा रहे शख्स को गोली मार 2 बुलडॉग ले भागे बदमाश, पॉप सिंगर ने रखा 3.6 करोड़ रुपए का ईनाम

Lady Gaga Dogs Robbery
Updated Feb 26, 2021 | 13:56 IST

लेडी गागा के तीन कुत्ते घुमा रहे शख्स को बदमाशों ने गोली मार दी और दो कुत्ते लेकर फरार हो गए, जबकि एक फ्रेंच बुलडॉग भाग निकला।

Loading ...
Lady Gaga Dogs RobberyLady Gaga Dogs Robbery
लेडी गागा के कुत्ते हुए चोरी
मुख्य बातें
  • 3 कुत्ते घुमा रहा था लेडी गागा का डॉग वॉकर
  • हॉलीवुड शहर में सड़क पर कार सवार बदमाशों ने मारी गोली
  • कुत्ते चुराकर भागने वालों पर पॉप सिंगर ने रखा 5 लाख डॉलर का ईनाम

मुंबई: हॉलीवुड की स्टार सिंगर लेडी गागा के कुत्ते चोरी होने की खबर सामने आई है। बदमाशों ने स्टार पॉप गायक के कुत्तों को घुमाने वाले शख्स को गोली मारी और फ्रेंच बुल डॉग प्रजाति के दो कुत्तों को लेकर फरार हो गए। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के हॉलीवुड शहर में हथियारबंद लोगों को इस घटना को अंजाम दिया। गायक ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर 5 लाख डॉलर यानी करीब 3 करोड़ 65 लाख रुपए का इनाम रखा है।

डॉग वॉकर रायन फिशर को बुधवार रात को गोली मार दी गई थी और घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया। लॉस एंजिल्स पुलिस में रॉबरी-होमिसाइड डिवीजन के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन जोनाथन के अनुसार, डॉग वॉकर घटना के समय लेडी गागा के तीन कुत्तों को टहला रहा था, इस दौरान एक भाग निकला। उस कुत्ते को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।

लेडी गागा के जो कुत्ते खोए हैं उनके नाम कोजी और गुस्ताव हैं। घटना स्थल से भागने वाले तीसरे कुत्ते का नाम एशिया है। जो सुझावों के लिए एक ईमेल पता KojiandGustav@gmail.com जारी किया गया है। फ़िलहाल पॉप गायक फिल्म की शूटिंग के लिए रोम में है। सोशल मीडिया पर समय समय पर लेडी गागा अपने इन पालतू कुत्तों की तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती थीं।

पुलिस के एक बयान में कहा गया है, 'दो संदिग्धों ने वाहन से बाहर निकल कर पीड़ित को बंदूक की नोक पर कुत्तों को घुमाने की मांग की। पीड़ित ने संदिग्धों के साथ संघर्ष किया और एक संदिग्ध को एक बार गोली मार दी गई।' फिलहाल इस घटना को अंजाम देने के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है।

खास हैं फ्रेंच बुलडॉग: इस नस्ल के कुत्ते महंगे और प्रतिष्ठित नस्ल के माने जाते हैं और इनकी कीमत भी हजारों डॉलर में होती है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।