लाइव टीवी

Miss Univese 2020: लॉकडाउन और विरोध प्रदर्शन पर पूछा सवाल, भारत की एडलिन कैसलीनो के जवाब ने जीता दिल

Updated May 17, 2021 | 13:19 IST

मिस यूनिवर्स 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व लीवा मिस डीवा एडलिन कैसलीनो ने किया। एडलिन टॉप चार में रही। जानिए फाइनल राउंड में क्या पूछा गया सवाल...

Loading ...
Adline Castelino
मुख्य बातें
  • भारत का प्रतिनिधित्व कर रही लीवा मिस डीवा एडलिन कैसलीनो टॉप चार में रही हैं।
  • फाइनल राउंड में ए़डलिन से कोरोना और विरोध प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछा गया। 
  • एडलिन के जवाब से ज्यूरी काफी इंप्रेस रही। 

मुंबई. मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब एंड्रिया मेजा के सिर सजा है।  वहीं, भारत का प्रतिनिधित्व कर रही लाइवा मिस डीवा एडलिन कैसलीनो टॉप चार में रही हैं। फाइनल राउंड में ए़डलाइन से कोरोना और विरोध प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछा गया। एडलिन के जवाब से ज्यूरी काफी इंप्रेस रही। 
 
लीवा मिस डीवा 2020 और भारतीय प्रतियोगी एडलिन कैस्टेलिनो से पूछा गया, 'क्या कोरोना के कारण देश को लॉकडाउन लगा लेना चाहिए, भले ही उनकी आर्थिक स्थिती खराब है। या फिर उन्हें अपने बॉर्डर खोल देने चाहिए, जिससे इंफेक्शन फैलने का खतरा है?'

एडलिन कैस्टेलिनो ने कहा, मैं भारत से आती हूं और भारत जो झेल रहा है उसकी मैं गवाह हूं। मुझे एहसास हुआ है कि दुनिया में कुछ भी अपनों की हेल्थ से ज्यादा जरूरी नहीं  है।' 

स्वास्थ-अर्थव्यवस्था के बीच बैलेंस
एडलिन अपने जवाब में आगे कहती हैं, 'आपको स्वास्थ और अर्थव्यवस्था के बीच बैलेंस बनाना जरूरी है। ये तभी होगा जब सरकार लोगों के साथ मिलकर काम करें। कुछ ऐसी चीजों का उत्पादन करें जिससे अर्थव्यवस्था पटरी पर आए।'

एडलिन से आखिरी में अभिव्यक्ति की आजादी और विरोध के अधिकार पर पूछा गया। उन्होंने कहा- 'हमने हाल ही में कई विरोध-प्रदर्शन देखे हैं। खासकर मैं उन प्रदर्शनों पर ध्यान दिलाना चाहती  हूं जहां महिलाओं  ने समान अधिकार के लिए आवाज उठाई है।'

बेहद जरूरी है विरोध-प्रदर्शन
मिस डीवा ने  आगे कहा, 'विरोध प्रदर्शन के जरिए हम असमानता के खिलाफ अपनी आवाज उठा सकते हैं। ये लोकतंत्र में अल्पसंख्यकों को अपनी  आवाज उठाने मदद करता है। ऐसे में विरोध बेहद जरूरी है।'\

एडलिन आखिर में कहती हैं, ' क्या जरूरी  नहीं कि आप इसका इस्तेमाल कैसे करें, क्योंकि हर एक अधिकार कुछ दायित्व के साथ आते हैं। ऐसे में हमें इसका सोच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।