लाइव टीवी

दिलीप कुमार ने मधुबाला के सामने रखी थी शर्त- 'अपने पिता को छोड़ दो, कर लूंगा शादी'

Madhubala, Dilip Kumar
Updated Feb 14, 2022 | 11:23 IST

Madhubala Dilip Kumar Love Story: वैलेंटाइन्स डे के दिन मधुबाला का जन्मदिन होता है। प्यार के दिन जन्मी मधुबाला की लव स्टोरी दिलीप कुमार के साथ अधूरी रह गई थी। जानिए दिलीप कुमार ने क्या रखी थी शर्त...

Loading ...
Madhubala, Dilip KumarMadhubala, Dilip Kumar
Madhubala, Dilip Kumar
मुख्य बातें
  • वैलेंटाइन्स डे के दिन जन्मी मधुबाला की लव स्टोरी अधूरी रह गई थी।
  • मधुबाला और दिलीप कुमार की लव स्टोरी को आज भी याद किया जाता है।
  • मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने दोनों की लव स्टोरी पर कई खुलासे किए थे।

Madhubala Dilip Kumar Love Story: . बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला का जन्मदिन है। वैलेंटाइन्स डे के दिन जन्मी मधुबाला और दिलीप कुमार का प्यार अधूरा रह गया था। दोनों के प्यार में दरार की वजह बनी फिल्म नया दौर। इस फिल्म के कारण दिलीप कुमार मधुबाला के पिता से नाराज थे। मधुबाला की बहन मधुर भूषण के मुताबिक दिलीप कुमार ने मधुबाला के सामने अपने पिता को छोड़ने की शर्त रखी थी। 

फिल्मफेयर से बातचीत में मधुबाला (Madhubala) की बहन मधुर भूषण ने बताया कि दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने कोर्ट में गवाही देते हुए मधुबाला के पिता को तानाशाह तक कहा था। इसके बाद दोनों का रिश्ता लगभग टूट गया था। बकौल मधुर भूषण, 'उन दिनों मधुबाला बहुत ज्यादा रोया करती थीं। दोनों ने काफी बार दोबारा एक होने की कोशिश की लेकिन, इस बात ने कभी भी उनका पीछा नहीं छोड़ा। दरार पड़ गई, रिश्ते टूट गए।'  

WasIinlovewithMadhubala?&amp#39-Rediff.commovies  

Also Read: दिलीप कुमार नहीं करीना कपूर के नाना थे मधुबाला का पहला प्यार

दिलीप कुमार ने कहा, 'अपने पिता को छोड़ दो'
मधुर भूषण आगे कहती हैं, 'दिलीप कुमार मधुबाला से कहते थे कि अपने पिता को छोड़ दो मैं तुमसे शादी कर लूंगा। वहीं, मधुबाला कहा करती थी कि मैं तुमसे शादी कर लूंगी बस एक बार घर आओ मेरे पिता से माफी मांगो और उन्हें गले से लगा लो। ये एक जिद थी, जिसने उनके प्यार को तबाह कर दिया। लेकिन, मेरे पिता ने कभी भी मधुबाला से नहीं कहा कि वह अपनी सगाई को तोड़ दे। इसके अलावा उन्होंने कभी भी उनसे शादी तोड़ने के लिए नहीं किया। न ही उन्होंने कभी उनसे माफी की मांग की थी।' 

इस वजह से थे पिता नाराज
मधुर भूषण अपने पिता की नारजगी पर कहती हैं, 'मेरे पिता इस कारण से नाराज थे क्योंकि हमारे खिलाफ केस में दिलीप कुमार ने बी.आर.चोपड़ा की तरफदारी की थी। मेरे पिता चाहते कि बी.आर.चोपड़ा फिल्म की शूटिंग ग्वालियर की पहाड़ियों में न करें।'

बकौल मधु भूषण, 'वह चाहते थे कि फिल्म की शूटिंग मुंबई के पास हो। दरअसल कुछ दिन पहले वहां पर लड़कियों के साथ बदतमीजी हुई थी। मेरे पिता चाहते थे कि मधुबाला सुरक्षित रहे। अगर मधुबाला चाहती थी कि दिलीप कुमार पिता से माफी मांगे तो उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।