- रणवीर सिंह ट्रोल के रडार पर आ गए हैं।
- रणवीर ने कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' का ट्रेलर शेयर किया है।
- यूजर्स का कहना है कि बॉलीवुड के लोग अब साउथ अभिनेताओं से दोस्ती का ढोंग कर रहे हैं।
Ranveer Singh trolled: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ट्रोल के रडार पर आ गए हैं। अभिनेता ने हाल ही में कमल हासन की आगामी एक्शन फिल्म 'विक्रम' के हिंदी ट्रेलर को शेयर किया है। फिल्म का समर्थन करने के लिए रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल का सहारा लिया है। अपने ट्वीट में एक्टर ने लिखा, 'मेरे प्रतिभाशाली दोस्त लोकेश कनगराजी और भारतीय सिनेमा के दिग्गज कमल हासन को चीयर्स! यह ट्रेलर आग है।' जहां कमल हासन के सभी प्रशंसकों द्वारा रणवीर सिंह की सराहना की जा रही, तो वहीं कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर तमिल फिल्म का प्रमोशन करने के लिए बेरहमी से ट्रोल किया जा रहा है।
रणवीर सिंह के पोस्ट के कुछ ही समय बाद, नेटिजन्स द्वारा अभिनेता को बुरी तरह से माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर फटकार लगाई जा रही है। उनका कहना है कि रणवीर को पहले बॉलीवुड फिल्मों का प्रचार करना चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने इसे साउथ में दोस्त बनाने की उनकी स्मार्ट ट्रिक भी बताया है। एक नाराज ट्विटर यूजर ने उनके कमेंट सेक्शन में लिखा, 'उधार इनकी लंका बॉलीवुड जली पड़ी है टॉलीवुड को प्रमोशन करने चले आए।' एक अन्य ने लिखा, 'आपके पास अन्य इंडस्ट्री की फिल्मों को बढ़ावा देने का समय है, लेकिन आपके पास अपनी इंडस्ट्री की फिल्म धाकड़ को प्रमोट करने का समय नहीं है।'
बॉलीवुड के लोग अब साउथ के अभिनेताओं के साथ अपनी दोस्ती का ढोंग कर रहे हैं, एक नेटिज़न्स ने ट्वीट किया, 'अब अचानक बॉलीवुड को साउथ में दोस्त मिल रहे हैं। पैसा कमाना है पतली आवाज को।'
'विक्रम' की बात करें तो इसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और यह इस साल की सबसे मचअवेटेड फिल्मों में से एक है। एक्शन थ्रिलर फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के तीन सबसे बड़े सितारे कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल एक साथ दिखेंगे। वहीं सूर्या फिल्म में कैमियो निभाते दिखेंगे, जो कि 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही। तमिल के अलावा विक्रम अन्य भाषाओं जैसे हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।