लाइव टीवी

Shahrukh Khan- Gauri Khan से लेकर Deepika Padukone-Ranveer Singh तक, ये हैं बॉलीवुड के पांच सबसे अमीर कपल

Updated Dec 22, 2021 | 09:18 IST

Bollywood Celebs Net worth: बॉलीवुड में ऐसे कई कपल हैं जिनकी नेटवर्थ हजार करोड़ रुपए से भी अधिक है। शाहरुख खान-गौरी खान से लेकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तक जानिए ऐसे ही कपल के बारे में...

Loading ...
Bollywood Couple Net worth
मुख्य बातें
  • शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल हैं।
  • सैफ अली खान और करीना कपूर कुल 1200 करोड़ रुपए नेटवर्थ के मालिक हैं। 
  • विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ 1065 करोड़ रुपए है।

Rich Couple of Bollywood: फिल्म इंडस्ट्री मतलब ग्लैमर, शोहरत और पैसा। हालांकि, शो बिज में नाम बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। अपनी मेहनत के दम पर कई सितारों ने करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई है। वहीं, कई बी टाउन की कुल नेटवर्थ आपको हैरान कर देगी। ऐसे में एक नजर डालते हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल्स पर, जिनकी नेटवर्थ जानकर आप रह जाएंगे हैरान। 

शाहरुख खान और गौरी खान पिछले 30 साल से बी टाउन के पावर कपल है। शाहरुख और गौरी ने साल 1991 में शादी की थी। उस वक्त शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। अपनी मेहनत के जरिए आज ये बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की नेटवर्थ 6600 करोड़ रुपए है। फिल्मों के अलावा गौरी खान का 'गौरी खान डिजाइन्स' नाम के अपने खुद के डिजाइन स्टूडियो है। इसके अलावा दोनों प्रोडक्शन कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' के भी मालिक हैं।    

Also Read: Shah Rukh Khan 5 upcoming movies : पठान से लेकर सनकी तक, इन पांच फ‍िल्‍मों में नजर आने वाले हैं शाहरुख खान

करीना कपूर और सैफ अली खान (Saif Ali Khan Kareena Kapoor Net worth)
करीना कपूर खान और सैफ अली खान साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद दोनों बॉलीवुड के सबसे अमीर जोड़ों में से एक बन गए थे। सैफ अली खान की संपत्ति 800 करोड़ रुपए की है। वहीं, करीना  सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। करीना कपूर की कुल नेटवर्थ 400 करोड़ रुपए से अधिक है। ऐसे में ये कपल कुल 1200 करोड़ रुपए नेटवर्थ का मालिक है। 

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना (Akshay Kumar Twinkle Khanna Net worth)
अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के इकलौते स्टार हैं, जो एक साल में चार से पांच फिल्में करती है। इसी कारण उनका नाम फोर्ब्स की सबसे अमीर सेलेब्स की लिस्ट में है। वहीं, अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना का बॉलीवुड करियर भले ही फ्लॉप रहा लेकिन, वह सबसे सफल लेखिका हैं। ये कपल केप ऑफ गुड फिल्म्स और मिस फनी बोन जैसे प्रोडक्शन हाउस के भी मालिक हैं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की कुल संपत्ति 2,414 करोड़ रुपए है। 

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh Deepika Padukone Networth)
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी से पहले ही दोनों बी टाउन के सबसे सफल एक्टर्स थे। फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, स्टेज शो और सोशल मीडिया के जरिए करोड़ों रुपए कमाते हैं। दोनों की कुल संपत्ति 597 करोड़ रुपए है। 'फोर्ब्स इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह को कुल संपत्ति लगभग 307 करोड़ रुपए है। दूसरी ओर, उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण की कुल संपत्ति 290 करोड़ रुपए है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा  (Virat Kohli Anushka Sharma Networth)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा क्रिकेट और बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ी है। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के अलावा ब्रैंड एंडोर्समेंट से पैसा कमाते हैं। वहीं, अनुष्का शर्मा टॉप एक्ट्रेस हैं।
  
अनुष्का शर्मा कपड़ों के ब्रांड 'NUSH' की मालकिन हैं। इसके अलावा वह प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्ज' की सह-संस्थापक भी हैं। दोनों की नेटवर्थ 1065 करोड़ रुपए है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।