- करीना कपूर खान की किताब प्रेग्नेंसी बाइबल की हर तरफ जमकर हो रही चर्चा
- बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बताए हैं गर्भावस्था और बेटों तैमूर व ज़ेह को जन्म देने के अनुभव
- 14 दिन तक पहले बच्चे तैमूर को दूध नहीं पिला सकी थीं करीना कपूर खान
मुंबई: करीना कपूर खान बीते समय में अपने अनुभवों को निजी रखने पर प्राथमिकता देती आई हैं लेकिन बीते कुछ सालों में, अभिनेत्री ने प्रशंसकों को अपने अलग अलग पहलू दिखाने शुरू कर दिए। इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने के बाद बेबो ने अपनी प्रेग्नेंसी बुक भी लिखी। किताब का नाम 'करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबल' है और इसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं।
डीवा ने इसके लिए एक लाइव सेशन भी आयोजित किया, जिसमें उन्होंने अपने दो गर्भधारण (प्रेग्नेंसी) और एक मां होने के बारे में बात की है। करीना और सैफ ने 2016 में अपने पहले बच्चे तैमूर अली खान और फिर 2021 में जहांगीर का स्वागत किया था।
यहां देखिए करीना की ओर से तैमूर और जहांगीर को लेकर अपनी गर्भावस्था के बारे में किए 7 खुलासे:
1. दूसरा बच्चा ज़ेह नहीं बल्कि जहांगीर है:
करीना कपूर की किताब में सबसे बड़े खुलासे में से एक उनके दूसरे बेटे का नाम था। पहले यह बताया गया था कि नाम ज़ेह है। किताब में यह खुलासा हुआ कि नाम जहांगीर है और ज़ेह बच्चे का निक नेम है। इससे पहले तैमूर के नाम को लेकर काफी बवाल हुआ था।
2. खुद के अंदर बड़े बदलाव:
अपनी किताब में करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स के बारे में बताया। उन्होंने साझा किया, 'गर्भवती नहीं होने पर, मुझे शाकाहारी होना पसंद है। लेकिन मुझे नोनवेज खाने की लालसा हो गई और, नमक और सोया खाने की भी। यह ऐसा था जैसे मैं कोई दूसरी ही व्यक्ति हो गई हूं।'
3. शादी की अंगूठी उतार दी:
करीना कपूर खान ने यह भी शेयर किया कि गर्भावस्था के दौरान उनकी उंगलियां कैसे सूज गई थीं। उन्होंने किताब प्रेग्नेंसी बाइबल में लिखा, 'मैंने अपने आठवें महीने तक अपनी अंगूठियां उतार दीं। मैं पेपरोनी और मेरी शादी की अंगूठी के बीच चयन करने के लिए मजबूर हो गई थी, मैंने पेपरोनी को चुना!'
4. प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स ड्राइव:
करण जौहर के साथ अपने लाइव सेशन में उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी सेक्स ड्राइव के बारे में भी खुलासा किया था। एक्ट्रेस करीना ने शेयर किया, 'कभी-कभी आपके अंदर दूर रहने की भावना होती है। आप केवल एक मानसिक स्थिति में होते हैं, जब आपको नहीं पता कि क्या सोचना है। शारीरिक संबंध बनाने के मामले में एक सहयोगी पुरुष होना बहुत महत्वपूर्ण है और अधिकांश पुरुषों को अपनी पत्नियों पर दबाव नहीं डालना चाहिए। वह दबाव नहीं होना चाहिए। हमारे नियमित यौन जीवन को अति-सक्रिय होना चाहिए।'
5. दूसरी गर्भावस्था की कठिनाई?
करण जौहर के साथ उसी सेशन में, करीना ने कहा, 'तैमूर की तुलना में यह गर्भावस्था बेहद कठिन थी। मैं बैठ जाती और सोचती थी कि मुझे नहीं लगता कि मैं यह कर सकता हूं, यह मत सोचो कि कुछ भी ठीक होने वाला है।'
6. क्या बच्चों का जेंडर जानना चाहती थीं करीना?
करीना ने यह भी उल्लेख किया कि वह और सैफ अपने बच्चे के जेंडर को नहीं जानते थे। उसने लिखा, 'सैफ और मैं हमेशा अपने स्कैन के लिए एक साथ जाने के लिए उत्साहित थे। इससे पहले कि आप आश्चर्य करें, मैं आपको बता दूं कि हम अपने किसी भी बच्चे के लिंग (जेंडर) को जानने को लेकर परेशान नहीं थे।'
7. तैमूर की अचानक सी-सेक्शन डिलीवरी और 14 दिन की मुश्किल:
करीना ने अपनी डिलीवरी के बारे में भी बात की और लिखा, 'तैमूर एक अचानक सीजेरियन से हुआ था। मुझमें सचमुच 14 दिनों तक कोई दूध नहीं था। मेरी मां और मेरी नर्स मेरी ब्रेस्ट को पुश करते हुए मेरे बगल में मंडराते हुए हैरान परेशान घूम रहे थे रहे होंगे और सोच रहे थे कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? लेकिन पहली बार के मुकाबले दूसरी गर्भावस्था के दौरान में यह बात सहज थी।'
8. जहांगीर को ब्रेस्टफीडिंग:
करीना ने अपनी किताब में जहांगीर को स्तनपान कराने के बारे में भी बात की और लिखा, 'मेरे पास बहुत बेहतर प्रवाह था और मैं अच्छे से दूसरे बच्चे की देखभाल कर सकी। मैं इसे स्वीकार करूंगी - उसे स्तनपान कराना एक उपलब्धि की तरह लग रहा था!'