आज अभिनेत्री लारा दत्ता का जन्मदिन है और इसी वजह से वह सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा और मिस यूनिवर्स रह चुकीं लारा दत्ता 43 साल की हो चुकीं लारा आज भी हॉटनेस के मामले में नई अदाकाराओं को टक्कर देती हैं।
16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लारा दत्ता का जन्म हुआ था। लारा दत्ता ने 2003 में आई फिल्म अंदाज से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इस फिल्म के लिए उन्हें पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था।
साल 2000 में लारा ने फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। उससे पहले 1997 में वह मिस इंटरकॉन्टिनेंटल चुनी गई थीं।
यही वजह है कि उनकी छवि हॉट अदाकारा की बन गई। फैंस उनकी हर तस्वीर का इंतजार करते और लारा भी फैंस के लिए आए दिन नई तस्वीरें साझा करतीं।
सोशल मीडिया पर उनकी अनगिनत सेक्सी फोटोज उपलब्ध हैं। जिनमें वह बिकिनी, स्विमवियर जैसे आउटफिट्स में नजर आ रही हैं।
मस्ती, खाकी, नो एंट्री, भागम भाग, पार्टनर, हाऊसफुल, डॉन जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आईं लारा दत्ता की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों यूजर्स फॉलो करते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।