लाइव टीवी

अजय देवगन के इंडस्‍ट्री में 30 साल पूरे, अक्षय कुमार ने द‍िल से ल‍िखा बधाई नोट

ajay devgn completes 30 years in bollywood akshay kumar pens a special note
Updated Nov 22, 2021 | 23:26 IST

बॉलीवुड के स‍िंघम यानी अजय देवगन ने इंडस्‍ट्री में 30 साल पूरे क‍िए हैं। इस मौके पर उनको अक्षय कुमार ने बधाई दी है और वह भी एक खास नोट के साथ। देखें पूरी र‍िपोर्ट।

Loading ...

बॉलीवुड में अजय देवगन के 30 साल पूरे हो गए हैं। बता दें क‍ि अजय ने अपना कर‍ियर फूल और कांटे के साथ शुरू क‍िया था। तब से लेकर अब तक वह कई ब्‍लॉकबस्‍टर फ‍िल्‍में दे चुके हैं और बॉक्‍स ऑफ‍िस पर सबसे भरोसेमंद नामों में से एक हैं। कॉमेडी और एक्‍शन में अजय ने बेहतरीन फ‍िल्‍में दी हैं। उनकी इस उपलब्‍ध‍ि पर उनके साथी हीरो अक्षय कुमार ने बधाई दी है। गौरतलब है क‍ि दोनों स‍ितारे हाल ही में सूर्यवंशी में साथ नजर आए हैं। कोव‍िड के बाद खुले स‍िनेमाघरों में इस फ‍िल्‍म ने धूम मचा दी है और सुपर ह‍िट रही है। वैसे इससे पहले ही अजय और अक्षय कई फ‍िल्‍में साथ दे चुके हैं रोमांस, कॉमेडी, एक्‍शन, की राह पर दोनों का करियर भी लगभग एक जैसे ट्रैक पर चला है। देखें अक्षय ने अपने साथी के ल‍िए क्‍या लिखा है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।