लाइव टीवी

हाईस्लिट ड्रेस में Shehnaaz Gill हुईं Oops मूमेंट का शिकार, देखें कैमरे में कैद ये वीडियो

Shehnaaz Gill OOPS moment in her latest red thigh high slit dress
Updated Jul 07, 2022 | 22:17 IST

Shehnaaz Gill इन दिनों ग्लैम अवतार में नजर आ रही हैं। अपनी लेटेस्ट अपीयरेंस में वह हाईस्लिट ड्रेस में दिखीं और एक ऊप्स मूमेंट का शिकार भी हो गईं। देखें वीडियो।

Loading ...

मुंबई : शहनाज गिल ने बिग बॉस के बाद से तेजी से ट्रांसफॉर्मेशन किया। पंजाब की कैटरीना कैफ अब मुंबई की ग्लैम सेलिब्रिटी बन चुकी है। हाल ही में शहनाज गिल स्पॉट की गईं एक हाईस्लिट ड्रेस में। जहां फैन्स को उनका ये अंदाज बहुत पसंद आया वहीं उनको एक ऊप्स मूमेंट का सामना भी करना पड़ गया। शहनाज के साथ जो हुआ, वो कैमरे की नजरों से बच नहीं पाया और जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। देखें इस वीडियो। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।