- सेट पर हिंदी फिल्म रामलीला का गाना बजा रही थी हॉलीवुड एक्ट्रेस
- नाओमी स्कॉट को दीपिका पादुकोण समझ बैठा क्रू का सदस्य
- इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शेयर किया खुद को बॉलीवुड एक्ट्रेस समझे जाने का किस्सा
मुंबई: एक्ट्रेस नाओमी स्कॉट ने डिज्नी की 2019 में आई फिल्म 'अलादीन' में राजकुमारी जैस्मीन का रोल निभाया था और उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण समझ लिया गया था। अलादीन की रिलीज़ के समय बीबीसी को दिए अपने साक्षात्कार में, नाओमी स्कॉट ने कहा कि उनकी फिल्म के क्रू के एक सदस्य को एक बार लगा था कि वह हिंदी फिल्म 'राम लीला' के गीत 'नगाड़ा संग ढोल बाजे' में काम कर चुकी हैं, जिसमें वास्तव में दीपिका ने काम किया था।
सेट पर बजा रही थी रामलीला फिल्म का गाना:
'मैं इस गाने (नगड़ा संग ढोल बाजे) को बजा रही थी और इस दौरान मैं सेट पर पहुंची हुई थी। मुझे एक अमेरिकी कलाकार और क्रू के सदस्य ने देखा और कहा- गाना बहुत सुंदर है क्या इसमें तुम हो? जबकि मैं इसे इसलिए बजा रही थी क्योंकि मुझे गाना बहुत पसंद है।'
'मैं इसे तारीफ के तौर पर लेती हूं...'
नाओमी स्कॉट ने इंटरव्यू में बताया कि वह खुद को दीपिका पादुकोण समझे जाने को लेकर काफी खुश थीं। हॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं इसे तारीफ के तौर पर देख रही थी क्योंकि दीपिका काफी सुंदर हैं।'
बीबीसी के इंटरव्यू में, नाओमी स्कॉट ने कहा कि अलादीन फिल्म रंग और रूप काफी हद तक बॉलीवुड के रंगीन और संगीतमय स्वाद से प्रेरित था।
प्रियंका चोपड़ा को भी दीपिका समझने की गलती कर चुके हैं लोग:
गौरतलब है कि साल 2017 में, ऐसे मामले भी सामने आए थे जब हॉलीवुड में काम कर रहीं प्रियंका चोपड़ा को कई बार मीडिया के लोग दीपिका समझ लेते थे और उन्हें दीपिका के नाम से बुलाते भी थे। इस पर प्रियंका ने कहा था, 'यह मेरे लिए बुरी बात नहीं है और इससे नाराज नहीं होना चाहिए। लेकिन यह सिर्फ अज्ञानता नहीं है बल्कि ऐसा करना नस्लवादी टिप्पणी भी है। एक जैसे रंग के दो लोग समान नहीं हो सकते।'