- कौन बनेगा करोड़पति को 21 साल पूरे हो गए हैं।
- साल 2007 में शाहरुख खान ने इस शो को होस्ट किया था।
- शो के प्रोड्यूसर ने बताया कि शाहरुख खान बतौर होस्ट क्यों फेल हो गए।
मुंबई. रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को 21 साल पूरे हो गए हैं। साल 2000 में ऑन एयर हुए इस शो को पिछले 21 साल से अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट कर रहे हैं। हालांकि, साल 2007 में शाहरुख खान ने इस शो को होस्ट किया था। अब शो के प्रोड्यूसर ने बताया कि शाहरुख खान को फैंस ने क्यों पसंद नही किया और दोबारा अमिताभ बच्चन को शो होस्ट करना पड़ा।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु ने कहा, ' शाहरुख खान ने अपने तरीके से कौन बनेगा करोड़पति की एंकरिंग की। उनका अपना चार्म और शैली थी। मुझे जहां तक याद है कि उन्होंने शो की अच्छी रेटिंग दिलवाई थी। हमने उनके साथ तीन शो किए थे और मुझे लगता है कि वह सबसे स्वाभाविक होस्ट रहे, जिनकी अपनी सोच थी।'
ये बात गई शाहरुख के खिलाफ
सिद्धार्थ बसु ने बताया कि शाहरुख खान क्यों नहीं चले। सिद्धार्थ कहते हैं, 'शाहरुख खान की खिलाफ जो बात गई वह थी अमिताभ बच्चन से उनकी तुलना।हमें ये स्वीकार करना होगा कि अमिताभ बच्चन हमेशा केबीसी की बुनियाद रहेंगे। शो में उनकी जगह लेना सबसे मुश्किल होगा।' सिद्धार्थ बसु ने दुखभरी कहानियों के जरिए शो को बेचने और टीआरपी बढ़ाने जैसे आरोपों का भी जवाब दिया है।
जिंदगी को बदलने वाला शो
सिद्धार्थ ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'केबीसी केवल एक और क्विज शो नहीं रहा है। इसमें मानवीय कहानी हमेशा मायने रखती है। हालांकि, इसमें केवल इमोशनल कहानी नहीं दिखाई गई।'
शो के प्रोड्यूसर आखिर में कहते हैं, 'ये जिंदगी को बदलने वाला शो है। ऐसे में लोगों का भावुक होना भी स्वाभाविक है। इसमें आम भारतीय अपनी कहानी को सुनाते हैं। ये एक ऐसा शो है जो न केवल दिमाग को बल्कि दिल को भी छूता है।'