लाइव टीवी

Dil Bechara: सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने किया पोस्ट- 'एक आखिरी बार'

Sushant Singh Rajput, Ankita Lokhande on Dil Bechara
Updated Jul 24, 2020 | 20:40 IST

Ankita Lokhande On Dil Bechara: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होने के बाद अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

Loading ...
Sushant Singh Rajput, Ankita Lokhande on Dil BecharaSushant Singh Rajput, Ankita Lokhande on Dil Bechara
Sushant Singh Rajput, Ankita Lokhande
मुख्य बातें
  • सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा डिजनी हॉस्टार में रिलीज हो गई है।
  • सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा।
  • अंकिता लोखंडे से पहले रिया चक्रवर्ती ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा डिजनी हॉटस्टार में लाइव हो गई है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स उनकी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। रिया चक्रवर्ती के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर सुशांत की फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। 

अंकिता लोखंडे ने दिल बेचारा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'पवित्र रिश्ता से दिल बेचारा तक। एक आखिरी बार।' अंकिता के फैंस  उनके पोस्ट पर उन्हें हिम्मत दे रहे हैं। वहीं, कई सेलेब्स भी उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।' 

आपको बता दें कि इससे पहले अंकिता लोखंडे ने इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के निधन के एक महीने पूरे होने के बाद दीया जलाया था। अंकिता ने जीसस क्राइस्ट से सामने दीया जलाते हुए कैप्शन में लिखा, 'उम्मीद-प्रार्थना और ताकत, आप जहां भी हों मुस्कुराते रहें।'  


 
रिया चक्रवर्ती ने भी किया पोस्ट 
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी सोशल मीडिया पर दिल बेचारा के रिलीज पर इमोशनल पोस्ट लिखा है। रिया ने ल‍िखा है- 'तुम्हें देखने के लिए मुझे अपने अंदर हर पल शक्ति चाहिए होगी!' 

रिया चक्रवर्ती ने पोस्ट में आगे लिखा- 'तुम यहां मेरे साथ हो, मुझे पता है तुम हो, मैं तुम्हें और तुम्हारे प्यार को सेलिब्रेट करूंगी। तुम मेरी जिंदगी के हीरो हो। मुझे पता है तुम भी हमारे साथ इसे देखोगे।' रिया चक्रवर्ती के अलावा सारा अली खान ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। 

संजना संघी ने शेयर की यादें 
दिल बेचारा में सुशांत की एक्ट्रेस संजना संघी ने भी सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़ी यादें शेयर की है। संजना ने एक वेबसाइट से बात की और बताया कि सुशांत का उनके लिए आखिरी मैसेज क्या था। 

संजना ने बताया, 'सुशांत ने मुझे जो आखिरी बात कही थी वो थी कि ईमानदारी और कड़ी मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता। तुमने काम किया है और तुम चमकोगी। उन्होंने लिखा था 'शाइन ऑन रॉकस्टार' क्योंकि वो मुझे रॉकस्टार कहा करते थे। मैं वो मैसेज बार- बार पढ़ती हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।