लाइव टीवी

अनुपमा 16 मई 2022 एपिसोड अपडेट: अनुपमा की शादी में होने वाला है बड़ा बवाल? घोड़ी चढ़ने से मना करेगा अनुज कपाड़िया

अनुपमा 16 मई 2022
Updated May 16, 2022 | 16:14 IST

अनुपमा, 16 मई 2022 एपिसोड अपडेट:टीवी सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया और अनुपमा की हल्दी के बाद शादी की तैयारी चल रही है। अब शादी के दिन बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। जानिए क्या हुआ अनुपमा के आज के एपिसोड में...

Loading ...
अनुपमा 16 मई 2022अनुपमा 16 मई 2022
अनुपमा 16 मई 2022
मुख्य बातें
  • अनुपमा सीरियल में शादी की तैयारी चल रही है।
  • अनुपमा और अनुज को आशीर्वाद देने आएंगे किन्नर
  • लीला को शादी के लिए इनवाइट करेगी अनुपमा

अनुपमा, 16 मई 2022 एपिसोड अपडेट: टीवी सीरियल अनुपमा में मान यानी अनुपमा और अनुज की शादी की रस्में निभाई जा रही है। मेहंदी के बाद अब दोनों ही की हल्दी सेमनी चल रही है। अनुज और अनुपमा की शादी से हर कोई खुश है। हालांकि, वनराज और लीला दोनों इससे नाराज है। अनुपमा की मां कांता ने वनराज और लीला को ताना मारती हैं। 

अनुपमा में आज किंजल पारितोष  (Anupama 16 May 2022 written update) से कहती है कि वह अनुज स कुछ सीखे। वहीं, औरतों को इज्जत देने के लिए अनुपमा अनुज को धन्यवाद देती हैं। इसके बाद शाह परिवार हल्दी की रस्म पूरी करता है। लीला और वनराज दोनों गुस्से में होते हैं। अनुज और अनुपमा की हल्दी सेरेमनी में किन्नर आते हैं। अनुपमा सभी को मीठा खिलाती हैं। कांता कहती हैं कि अंजान लोग भी अनुपमा को आशीर्वाद दे रहे हैं। वहीं, लीला को ताना मारते हुए कहती हैं कि कोई 27 साल पुराने रिश्ते का भी मान नहीं रखते हैं। अनुपमा कहती हैं कि कोई और होता तो मंदिर में शादी करने के लिए कहता लेकिन, शाह परिवार उनके साथ खड़ा रहा।   

AnupamaSerial

Also Read: हल्दी में अनुपमा को आई वनराज की इस करतूत की याद, अनुज ने किया ये वादा

लीला को इनवाइट करती है अनुपमा
मालविका और देविका अनुपमा (Anupama full episode) को दुल्हन का जोड़ा देते हैं। पारितोष, किंजल, समर और पाखी अनुज को दूल्हे के कपड़े देते हैं। अनुज पारितोष, समर और पाखी से कहता है कि शादी के बाद भी वह उनका दोस्त रहेगा। वहीं, अनुपमा और अनुज अपनी शादी के लिए तैयार होते हैं। शादी के बारे में सोचकर अनुपमा शर्माने लगती हैं। वहीं, दूसरी तरफ लीला कहती हैं कि वह इस शादी के ड्रामा को खत्म होने का ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती हैं। लीला गलती से अनुपमा को हल्दी लगाती है।  अनुपमा लीला को शादी के लिए इनवाइट करती हैं। वह कहती हैं कि जल्द ही वह इस घर को छोड़ देगी। लीला ये सुनकर चौंक जाती है।

घोड़ी चढ़ने से इंकार करेगा अनुज (Anupama 16 May 2022 written update )
किंजल और पाखी अनुपमा को तैयार करती हैं। किंजल का बच्चा पेट में लात मारता है। वहीं, वनराज काव्या से पूछता है कि वह इतना खुश क्यों हो रही है। काव्या कहती है कि अनुपमा ने हर बार उसे माफ किया है। वह वनराज से कहती हैं कि वह भी शादी में शामिल हो जाए।

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में शादी में सबसे बड़ा ड्रामा होने जा रहा है। अनुज और अनुपमा की शादी से ठीक पहले मालविका तय करती हैं कि वह अमेरिका जा रही हैं। वहीं, मालविका के बिना अनुज घोड़ी चढ़ने से इंकार कर देगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।