लाइव टीवी

दाढ़ी-मूछ पर व्यंग्य करना भारती सिंह को पड़ा भारी, लाफ्टर क्वीन ने मांगी माफी लेकिन FIR हुई दर्ज

Updated May 16, 2022 | 22:57 IST

Bharti Singh Comment On Beard And Moustache: सोशल मीडिया पर जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह दाढ़ी और मूंछ को लेकर व्यंग करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो की वजह से हर जगह बवाल मच गया है। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Bharti Singh
मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भारती सिंह का वीडियो।
  • दाढ़ी-मूछों पर कमेंट करने के बाद बुरी फंसी भारती सिंह। 
  • एसजीपीसी जल्द दर्ज करेगी भारती सिंह के खिलाफ एफआईआर।

Bharti Singh Comment On Beard And Moustache: भारत की जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह के कॉमेडी शो में शामिल होने के लिए दर्शक बेकरार रहते हैं। उनके जोक्स पर तो पूरी दुनिया हंसती है लेकिन अब उनके एक मजाक ने उन्हें ही रुला दिया है। सोशल मीडिया पर लाफ्टर क्वीन भारती सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक शो में नजर आ रही हैं। इस शो के दौरान भारती सिंह दाढ़ी-मूछों पर व्यंग्य करती हैं। भारती सिंह के दाढ़ी-मूछों पर किए गए कमेंट की वजह से सिख समुदाय के लोग नाराज हैं और आपत्ति जता रहे हैं। भारती सिंह के इस मजाक की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है वहीं, अमृतसर के सिख संगठन उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Also Read: राखी सावंत बनीं शानदार BMW कार की मालकिन, नए बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी ने की गिफ्ट

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से भारती सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दाढ़ी-मूछों पर कमेंट करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारती सिंह के शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन बतौर गेस्ट मौजूद हैं। इस शो के दौरान भारती सिंह दाढ़ी और मूंछ होने के फायदे के बारे में बताती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि 'दूध पीयो, ऐसे दाढ़ी मुंह में डालो, सेवई का टेस्ट आता है।' इस क्लिप को देखने के बाद भारती ने खुद लोगों के सामने आकर माफी मांगी। माफी मांगते हुए भारती सिंह ने कहा कि उन्होंने किसी भी समुदाय या धर्म के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा था। माफी मांगने के बाद भी भारती सिंह की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एसजीपीसी भारती सिंह के खिलाफ जल्द एफआईआर दर्ज करवाएगी।

Also Read: कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहले UKFF में दिखा हिना खान का हसीन अंदाज, ऐसी ड्रेस में अदाकारा ने गिराई बिजलियां

भारती सिंह के इस व्यंग्य की वजह से यह संगठन नाराज है। एसजीपीसी के प्रवक्ता ने कहा कि, दाढ़ी और मूंछों पर भारती सिंह ने जो टिप्पणी की है उससे सिख समुदाय के लोग गुस्से में हैं। भारती सिंह के इस टिप्पणी ने सिख समुदाय के लोगों को ठेस पहुंचाया ऐसे में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। ऐसा ही अब हुआ है क्योंकि कॉमेडियन के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जा चुकी है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।