लाइव टीवी

TRP लिस्ट में अनुपमा टीवी शो पहले नंबर पर बरकरार, 'कसौटी ज़िंदगी की' टॉप-5 से बाहर

TRP List from 17-23 October
Updated Oct 29, 2020 | 17:39 IST

17 to 23 October TRP List: बीते सप्ताह की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी हैं और अनुपमा टीवी शो लगातार पहले स्थान पर जगह बनाए हुए है। आइए एक नजर डालते हैं बीते हफ्ते के टॉप-5 टीवी शो पर।

Loading ...
TRP List from 17-23 OctoberTRP List from 17-23 October
17-23 अक्टूबर की टीआरपी लिस्ट
मुख्य बातें
  • डेली सोप टीवी सीरियल के मामले में अनुपमा शो पहले स्थान पर बरकरार
  • देवोलीना भट्टाचार्जी के 'साथ निभाना साथिया-2' ने भी बनाई जगह
  • जानिए बीते हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में टॉप-5 टीवी शो

मुंबई: आखिरकार बीते सप्ताह किस शो ने दर्शकों के दिल पर राज किया?, यह जानने का इंतजार अब खत्म हो चुका है। गुरुवार आ चुका है और BARC ने इस सप्ताह डेली शोप टीवी शो की स्थिति का खुलासा कर दिया है। पिछले सप्ताह वाले शो को ही पहला स्थान मिला हुआ है, जबकि टीआरपी सूची में दो नए शो की एंट्री भी हुई है। आइए एक नजर डालते हैं BARC TRP रिपोर्ट वीक 42 (2020) की रिपोर्ट के आधार पर 17 से 23 अक्टूबर के बीच शीर्ष पांच टीवी शो पर।

अनुपमा (Anupma): अनुपमा ने फिर से अपनी लोकप्रियता को साबित किया है और पहला स्थान हासिल किया है। रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर शो 8664 इंप्रेशन के आधार पर शीर्ष पर बना हुआ है।

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya): नंबर 2 पर कुंडली भाग्य है। श्रद्धा आर्य (प्रीता) और धीरज धूपर के शो को 7847 इंप्रेशन के साथ पिछले हफ्ते की तरह दूसरा स्थान हासिल हुआ है।

साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya-2): बहुप्रतीक्षित सीरियल साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन साथ निभाना साथिया-2 5673 इंप्रेशन के साथ तीसरे नंबर पर है। 17 अक्टूबर को देवोलेना भट्टाचार्जी, हर्ष नागर, सेन्हा जैन के साथ शुरू हुआ शो प्रीमियर के साथ ही स्क्रीन पर छा गया है।

कुमकुम भाग्य (Kum Kum Bhagya): श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया का कुमकुम भाग्य 5501 इंप्रेशन के साथ चौथे स्थान पर है। जबकि छोटी सरदारनी सूची से बाहर है।

गुम है किसके प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin): अंत में अप्रत्याशित शो 'गुम है किसके प्यार में' ने 5वें नंबर की जगह हासिल की है। जी हां, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, और आयशा सिंह के शो ने 5327 इंप्रेशन के साथ शीर्ष 5 में जगह बनाई है। इस शो ने लिस्ट में 'कसौटी ज़िंदगी की' को रिप्लेस कर दिया।

इसके अलावा नागिन 5, शक्ति अस्तित्व के अहसास की, द कपिल शर्मा शो, बिग बॉस 14, और कौन बनेगा करोड़पति टीआरपी लिस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।