लाइव टीवी

दो साल से Sidharth Shukla- Arti Singh ने नहीं की थी बात, कहा- 'लोगों को लगा मैं आ गई हूं शहनाज-सिड के बीच'

Sidharth Shukla, Arti Singh
Updated Sep 26, 2021 | 20:22 IST

Arti Singh on Sidharth Shukla: आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 में काफी अच्छे दोस्त हैं। आरती सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला से उन्होंने दो साल तक बात नहीं की थी।

Loading ...
Sidharth Shukla, Arti SinghSidharth Shukla, Arti Singh
Sidharth Shukla, Arti Singh
मुख्य बातें
  • आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस में काफी करीब थे।
  • आरती सिंह ने बताया कि उन्होंने दो साल से सिद्धार्थ से बात नहीं की है।
  • आरती सिंह के मुताबिक लोगों को लगता था कि वह शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती के बीच आ रही हैं।

मुंबई. बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को 20 दिन पूरे  हो गए हैं। बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह काफी अच्छे दोस्त थे। शहनाज से पहले आरती और सिद्धार्थ के लिंक अप की खबरें भी आई थीं। अब आरती सिंह ने बताया कि बिग बॉस 13 के बाद वह और सिद्धार्थ शुक्ला संपर्क में नहीं थे। 

ई टाइम्स से बातचीत में आरती सिंह ने कहा कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से बात न करने का खेद है। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं दो साल से सिद्धार्थ के टच में नहीं थीं। आखिरी बार 15 फरवरी 2019 में मेरी और सिद्धार्थ की बात हुई थी। हमारी बात ही नहीं हुई। मेरी और सिद्धार्थ की दोस्ती के बारे में बहुत कुछ कहा गया इससे मुझे काफी प्रभाव पड़ा था। मुझे  दोष दिया गया कि मैं सिद्धार्थ और शहनाज गिल की दोस्ती के बीच आ रही हूं।'

Exclusive-ArtiSingh:SidharthShukla&amp#39ssuddendemisetaughtmetoliveinthepresentandnotworryaboutmarriageorkids-TimesofIndia

नहीं आना चाहता थी दोस्ती के बीच
आरती सिंह ने कहा, 'इस बात का मुझे गहरा असर पड़ा। इसके बाद मैंने तय किया कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए। मैं उनकी दोस्ती के बीच आना नहीं चाहती थीं। मैं ऐसी शख्स नहीं बनना चाहती थी जिसके कारण किसी की जिंदगी में परेशानियां आए। आरती ने ये भी बताया कि कई  बार उन्होंने सोचा कि सिद्धार्थ को कॉल करें लेकिन, 'मैंने सोचा कि उसे अपनी जिंदगी जीने दो।'

नहीं करना चाहती ये काम 
आरती सिंह ने कहा कि उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से खास सबक लिया। आरती सिंह ने कहा कि सिड की मौत के बाद उन्होंने अब भविष्य के बारे में सोचना बंद कर दिया है। 

आरती सिंह ने कहा कि, 'पहले मैं अपनी शादी और बच्चों को लेकर काफी सोचती थीं, लेकिन अब  यह एक मुश्किल समय है और इस समय की जीना चाहिए। आप नहीं जानते कि भगवान ने आपके लिए क्या प्लान किया हुआ।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।