लाइव टीवी

Bhabi ji ghar par hai cast: कभी ऐसे दिखते थे 'भाबीजी' सीरियल के कलाकार, पहले और अब की फोटोज कर देंगी हैरान

Updated Jul 31, 2021 | 10:35 IST

Bhabi ji ghar par hai cast actors name and Photos: 'भाबीजी घर पर हैं' टीवी के मशहूर सीरियल में से एक है जिसकी स्टारकास्ट के नाम और पुरानी व नई तस्वीरें आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
भाभी जी घर पर हैं कास्ट की पहले और अब की तस्वीरें
मुख्य बातें
  • टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शोज में से एक है भाबीजी घर पर हैं
  • शुभांगी अत्रे और नेहा पेंडसे निभाते हैं अनीता भाभी और अंगूरी भाबी का किरदार
  • एक नजर भाबीजी सीरियल की स्टारकास्ट, उनके असल नाम और पुरानी व नई तस्वीरों पर

मुंबई: भाबीजी घर पर हैं टीवी जगत से सबसे मशहूर सीरियल में से एक है जोकि सोशल मीडिया यूजर्स और टीवी के दर्शकों के बीच अक्सर चर्चा में रहता है। बीते समय में इस सीरियल के कई कलाकार बदल चुके हैं लेकिन अब भी फैंस के बीच इसे लेकर उत्साह कम नहीं हुआ है। भाभी जी को देखना उनकी पतियों के साथ नोक झोक, अंगूरी भाबी का भोलापन और गोरी मैम अनीता भाभी का ग्लैमर लोगों को आज भी लुभाता है।

बीते समय में अंगूरी भाभी और अनीता भाभी के किरदार बदले हैं, जहां अंगूरी के रोल में शिल्पा शिंदे के बाद अब शुभांगी अत्रे नजर आती हैं वहीं गोरी मैम का किरदार अब सौम्या टंडन की जगह नेहा पेंडसे निभा रही हैं। इस बीच एक दिलचस्प बात यह भी है इस टीवी शो के कलाकारों की पुरानी और नई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए एक नजर डालते हैं 'भाबीजी घर पर हैं' की स्टारकास्ट पर।

मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौड़)

तिवारी जी के रोल में नजर आने वाले रोहिताश गौड़ पहले से अब काफी बदल चुके हैं। रोहिताश शो में मनमोहन सिंह तिवारी का किरदार निभाते हैं और उन्हें इस करिदार में दर्शकों का खूब प्यार भी मिलता है।

अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे):

अंगूरी भाबीजी के रोल में नजर आने वालीं शुभांगी अत्रे टीवी इंडस्ट्री की काफी खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। खासकर बीतते समय के साथ उनका भाबी जी सीरियल के किरदार में निखार और भी बढ़ता जा रहा है और वह इस रोल में शुभांगी खूब छाई हुई हैं।

विभूति नारायण (आसिफ शेख):

अब बात करते हैं सबसे अनुभवी एक्टर में से एक आसिफ शेख की जोकि टीवी के अलावा आसिफ शेख कई फिल्मो में रोल कर चुके हैं। उनके लुक में पहले से काफी चेंज अब तक आ चुका है लेकिन खास बात यह है कि आसिफ शेख अपनी उम्र से काफी छोटे लगते हैं।

गोरी मैम उर्फ अनीता भाभी (नेहा पेंडसे):

सौम्या टंडन के बाद नेहा पेंडसे ने भाबीजी शो में कुछ महीनों पहले ही एंट्री ली है लेकिन अब अनीता भाभी के रोल में उन्हें दर्शकों की ओर से पसंद किया जाने लगा है। नेहा पहली बार सनी देओल और महिमा चौधरी की फिल्म में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने सनी देओल की छोटी बहन का किरदार किया था।

अम्मा जी (सोमा राठौड़):

पहले और अब की तस्वीरों में कोई सबसे ज्यादा प्रभावित करता है तो वो हैं अम्माजी यानी सोमा राठौड़, उनकी पुरानी तस्वीर देखने के बाद कोई शायद ही यकीन करेगा की अम्मा जी कभी ऐसी दिखती थीं, लेकिन ये सही है जीवन के दौर में आए उतार चढ़ाव ने उनके लुक में बहुत बदलाव लाए हैं। खैर, जो भी हो लेकिन अम्मा जी लोगों की ओर से खूब पसंद किया जाता है और उनकी पहले की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी):

दरोगा हप्पू सिंह के किरदार में नजर आने वाले योगेश त्रिपाठी कभी सब टीवी के शो एफआईआर में दिखते थे लेकिन वहां से हप्पू सिंह का उनका लुक बिल्कुल अलग है। यह उम्र के साथ आया परिवर्तन नहीं बल्कि मेकअप का कमाल है जिसकी वजह से योगेश हप्पू सिंह के रोल में बेहद अलग दिखते हैं।

भाबीजी घर पर हैं बेहद चर्चित टीवी सीरियल में से एक है, जिसकी स्टारकास्ट किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। कभी स्टारकास्ट बदलने को लेकर तो कभी मजेदार एपिसोड के लिए और फैंस की तो यही इच्छा है कि ये शो यूं ही चलता रहे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।