लाइव टीवी

Bigg Boss 15: राखी सावंत के पति रितेश की एक्स पत्नी ने किए सनसनी खुलासे- 'बेल्ट से पीटता था, शादी के वक्त थी केवल दो फटी टी शर्ट '

Rakhi Sawant, Ritesh
Updated Dec 11, 2021 | 09:15 IST

Rakhi Sawant Husband Ritesh ex wife: राखी सावंत ने अपने पति रितेश के साथ बिग बॉस 15 में एंट्री ली है। अब रितेश की एक्स पत्नी स्निग्धा प्रिया सामने आई हैं। जानिए क्या लगाए स्निग्धा ने आरोप...

Loading ...
Rakhi Sawant, RiteshRakhi Sawant, Ritesh
Rakhi Sawant, Ritesh
मुख्य बातें
  • राखी सावंत के पति रितेश पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।
  • रितेश की एक्स पत्नी स्निग्धा प्रिया ने उन पर कई आरोप लगाए हैं।
  • स्निग्धा प्रिया ने कहा कि रितेश बिहार के बेतिया जिले से है।

मुंबई. बिग बॉस 15 में राखी सावंत के पति रितेश पर कई सवाल उठ रहे हैं। रितेश ने दावा किया था कि राखी सावंत का पति बनने के लिए बिग बॉस मेकर्स ने उन्हें पैसे दिए थे। वहीं, अब रितेश की कथित पत्नी सामने आई है, जिसने उन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। 

रितेश की कथित पत्नी ने अपना नाम स्निग्धा प्रिया बताया है। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी शादी को सात साल हो गए हैं। 1 दिसंबर 2014 को बिहार के बेतिया जिले में दोनों की शादी हुई थी। रितेश ने साल 2017 में एक छोटी सी बात पर मुझे बहुत ज्यादा पीटा था। मेरी दाहिने आंख के ऊपर बहुत कट हैं। मुझे सुबह 10 से लेकर दोपहर 2 बजे तक बेल्ट से पीटा था। मेरे पास कई फोटोज है जिसमें चोट और ब्लीडिंग के निशान है।

OnBiggBoss15,RakhiSawant&amp#39shusbandRiteshsayshe&amp#39sfedupwithher:&amp#39Don&amp#39tcomenearme&amp#39-HindustanTimes

नहीं है विदेश में बिजनेस 
रितेश की कथित पत्नी के मुताबिक उनका अमेरिका या यूके में कोई बिजनेस नहीं है। वह बिहार के बेतिया जिले से हैं। स्निग्धा प्रिया के मुताबिक, 'शादी के वक्त घरवालों ने बोला कि मेरा बेटा तो आईआईटी में है, 4 लाख कमाता है। बेंगलुरू में फ्लैट है और फिर 30 लाख दहेज में मांग लिए। पापा को गुस्सा आ गया। जब मैं शादी करके गई थी तो इनके पास सिर्फ 2 टी-शर्ट और चार-पांच जींस थीं जो फटी हुई थीं।  

बिग बॉस 15 में जाना चाहती है स्निग्धा
स्निग्धा प्रिया आखिर में कहती है, 'मैंने एक-एक चीज खरीदकर दी है।  ये राखी सावंत के पास पैसे और शोहरत के लिए गया था। इसे आज दूसरी मिल जाए तो उससे भी शादी करने के लिए तैयार होगा।' 

स्निग्धा प्रिया ने कहा कि वह बिग बॉस के 15वें सीजन में जाकर राखी सावंत और रितेश का सामना करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, 'मैं जाकर राखी सावंत और रितेश को फेस करना चाहती हूं।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।