लाइव टीवी

Bigg Boss 15: शमिता शेट्टी क्‍यों नहीं जीत सकीं ब‍िग बॉस, क्‍या इन गलतियों की वजह से मिली तेजस्‍वी प्रकाश से हार

Shamita Shetty
Updated Jan 31, 2022 | 09:52 IST

Bigg Boss 15 Shamita Shetty: बिग बॉस 15 का खिताब तेजस्वी प्रकाश ने जीता है। हालांकि, शमिता शेट्टी को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। जानिए क्यों नहीं ट्रॉफी जीत पाई शमिता शेट्टी...

Loading ...
Shamita ShettyShamita Shetty
Shamita Shetty
मुख्य बातें
  • तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर बन गई हैं।
  • शमिता शेट्टी टॉप चार में रही हैं।
  • शमिता शेट्टी बिग बॉस की ट्रॉफी उठाने में एक बार नाकामयाब रहीं।

Bigg Boss 15 Shamita Shetty. तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं, प्रतीक सहजपाल रनर अप रहे। वहीं, शमिता शेट्टी चौथे नंबर पर रहीं। शमिता शेट्टी को ट्रॉफी का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 ओटीटी के भी टॉप चार में रही थीं। शमिता शेट्टी ने कुछ दिन पहले अपने फैंस से वोट करने की अपील भी की थी। दोनों ही बार वह बिग बॉस  की ट्रॉफी उठाने में कामयाब नहीं रही। 

शमिता शेट्टी पहले दिन से ही मजबूत दावेदार के तौर पर उभरी हालांकि, उन्होंने शो में कुछ गलतियां की जिस कारण वह विनर नहीं बन पाई। फैंस का कहना था कि बिग बॉस 15 ओटीटी के होस्ट करण जौहर और बिग बॉस 15 के होस्ट सलमान खान शमिता शेट्टी की तरफदारी कर रहे हैं। हालांकि, फैंस सोशल मीडिया पर लगाता उनके सपोर्ट में हैशटैग चलवा रहे थे। बिग बॉस 15 ओटीटी में उनकी और राकेश बापट की जोड़ी काफी पसंद की गई थी। लेकिन, इस मुख्य घर में आने के बाद वह कई मौकों पर अकेली दिखीं।

BiggBoss15GrandFinale:ShamitaShettylosescoolafterlearningthathermomcriedwhenshegotage-shamedblastsTejasswiPrakash,KaranKundrra-TimesofIndia

Also Read: शमिता शेट्टी की अचानक बिगड़ी तबीयत, बिग बॉस-15 से बाहर हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस?

तेजस्वी प्रकाश से हुई लड़ाई
तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी के बीच काफी लड़ाई हुई। फिनाले में भी दोनों के बीच कैट फाइट देखने को मिली। तेजस्वी प्रकाश को पूरे सीजन में शमिता शेट्टी और करण कुंद्रा की दोस्ती बिल्कुल पसंद नहीं आई। इस कारण से सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश के फैंस को शमिता शेट्टी पसंद नहीं आई। फिनाले के दौरान भी दोनों एक-दूसरे के ऊपर चिल्लाते हुए नजर आए। फिनाले में शमिता शेट्टी के सबसे अच्छे दोस्त राकेश बापट ने फिनाले में तेजस्वी को खूब सुनाई थी। 

कहा गया था इंसिक्योर 
ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी प्रकाश ने अपनी सफाई देते हुए शमिता शेट्टी को इंसिक्योर बुलाया था। तेजस्वी की इस बात पर शमिता उनपर भड़क उठीं और सलमान से पूछती हैं कि इंसिक्योर कौन है? 

शमिता शेट्टी ने भले ही शो में अपने लिए स्टैंड लिया लेकिन, कई मौकों पर वह अकेले दिखीं। इसके अलावा उनकी भाषा पर भी सवाल उठे थे। हालांकि, इसके बावजूद भी वह टॉप चार में जगह बनाने में कामयाब रही हैं।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।