लाइव टीवी

Shocking! गुमनामी में हुई क्राइम पेट्रोल के इस एक्टर की मौत, दोस्त ने दी निधन की जानकारी

Updated Sep 20, 2022 | 10:26 IST

टीवी शो क्राइम पेट्रोल 2 में नजर आ चुके एक्टर दुर्गेश कुमार का निधन हो गया है। पिछले महीने उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद वो कोमा में चले गए और फिर उनका निधन हो गया।

Loading ...
Actor Durgesh Kumar Passes Away
मुख्य बातें
  • टीवी एक्टर दुर्गेश कुमार का निधन।
  • वो टीवी शो क्राइम पेट्रोल 2 में नजर आए थे।
  • एक्टर संदीप यादव ने दी दुर्गेश की निधन की खबर।

एंटरटेनमेंट जगत से लगातार दुखद खबरें सामने आ रही हैं। जहां बीते समय में हमने कई बेहतरीन कलाकारों को खो दिया तो वहीं एक एक्टर की गुमनामी में मौत हो गई, जिसकी जानकारी उनके दोस्त ने दी। पिछले महीने एक्टर दुर्गेश कुमार को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद अब उनका निधन हो गया। 

एक्टर ने दी जानकारी

दुर्गेश कुमार के दोस्त व एक्टर संदीप यादव ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह जानकारी दी कि उनका निधन हो गया है। संदीप ने कल यानी 19 सितंबर को फेसबुक पोस्ट के जरिए यह खबर साझा करते हुए शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, 'अलविदा मेरे दोस्त दुर्गेश कुमार। एक कमाल अभिनेता, सुलझा हुआ आदमी, सहज, विनम्र और बेहद भावुक इंसान हमारा दोस्त Durgesh Kumar (NSD से पास आउट), आज इस दुनिया को अलविदा कह गया। पिछले दिनों दिल्ली क्राइम 2 देखी तो दुर्गेश उस सीरीज़ में था, सोचा फोन करूंगा लेकिन रह गया। कुछ दिनों पहले वो मुम्बई भी घूमने गया था, आज अनामिका ने बताया कि वो शिफ्ट भी होने वाले थे मुंबई। पता चला कि एक महीने पहले दिल्ली में उसे हार्ट अटैक आया था हॉस्पिटल में एडमिट कराया दोस्तों ने, धीरे धीरे तबियत बिगड़ती गयी वो कोमा में चला गया, बॉडी ने रिस्पॉन्स करना कम कर दिया था और आज उसने अन्तिम सांस ली।'

'अकेले थे दुर्गेश'

संदीप ने दुर्गेश के बारे में इस पोस्ट में बताते हुए आगे लिखा, 'अकेला था बहुत वो, ये मैं जानता हूं, बहुत से लोग जानते हैं उसके बारे में....अकेलापन ही उसके लिए मुसीबत रहा होगा। ये कम उम्र में हार्ट अटैक आना क्यों है....समझ नहीं आता, कई बार बड़ी घबराहट होती है ये सब जानकर....। हम दोनों 2003 या 2004 में एनएसडी और संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ में आयोजित बैक स्टेज की वर्कशॉप ( लाइट, कॉस्ट्यूम , मेकअप) में स्टूडेंट थे, वहीं दोस्ती हुई उससे। अब क्या कहूं.. ईश्वर तुम्हें शांति सुकून दें एक बेहतर दुनिया दें जहां तुम्हें चाहने वालों की कोई कमी न हो, तुम वो दुनिया बसा सको जो तुम सोचते थे दोस्त।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।