लाइव टीवी

दीया और बाती हम एक्ट्रेस Deepika Singh को मिली Arvind Kejriwal से मदद, टीवी एक्ट्रेस की मां अस्पताल में भर्ती

Updated Jun 14, 2020 | 09:01 IST

Deepika Singh Thanked CM Arvind Kejriwal: टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने बताया था उनकी मां कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई हैं, लेकिन उन्हें अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा था...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
दीपिका सिंह।
मुख्य बातें
  • दीपिका सिंह की मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दीपिका को मदद मिली है।
  • उन्होंने शुक्रवार को एक पोस्ट कर दिल्ली सीएम से मदद की अपील की थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद मांगने के बाद टीवी अभिनेत्री दीपिका सिंह की मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीया और बाती हम की अभिनेत्री ने शुक्रवार को खुलासा किया था कि उनकी मां कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई हैं लेकिन उनके परिवार को अभी भी उनकी रिपोर्ट नहीं मिल पायी है। इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने अपने पोस्ट में दिल्ली सीएम को टैग किया था।
शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि उनकी मां को आखिरकार सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्होंने मदद के लिए दिल्ली सरकार को धन्यवाद दिया।
दीपिका सिंह गोयल ने कहा, ‘मेरे ट्वीट और वीडियो पर तत्काल प्रतिक्रिया करने के लिए दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य मंत्री का शुक्रिया। मेरी मां को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। उनकी जल्दी स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’

14 जून को मांगी दी मदद
टीवी अभिनेत्री दीपिका सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी मां में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद भी उनके पिता को जांच रिपोर्ट नहीं मिल पायी है। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में उनके माता-पिता सहित 45 सदस्यों का संयुक्त परिवार है और इस समय सभी को खतरा है। यह दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल से अनुरोध संदेश है कि मेरी 59 साल की मां कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उनकी जांच पांच दिन पहले लेडी हार्डिंग अस्पताल में हुई थी और अब उन्हें जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी जा रही है। मेरे पिता को रिपोर्ट की तस्वीर लेने को कह दिया गया। वह व्हाट्सएप्प नहीं इस्तेमाल करते हैं इसलिए अब हम वह रिपोर्ट किसी अस्पताल में नहीं दिखा सकते हैं।'


दीपिका ने यह भी कहा कि उनकी मां को अस्पताल में भर्ती करवाने में परिवार को कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा कि हर कोई डरा हुआ है और मुझे दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल जी से मदद की जरूरत है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।