- हाथ से गणपति के साथ सेलेब्स मना रहे गणेश चतुर्थी उत्सव
- सोशल मीडिया पर हाथ से मूर्ति बनाते हुए शेयर की तस्वीरें
- यहां जानिए सोशल मीडिया फोटो पोस्ट करते हुए किसने क्या लिखा
मुंबई: गणेश चतुर्थी आने के साथ 11 दिन का उत्सव पर्व शनिवार से शुरु हो रहा है। इस दौरान लोग भगवान गणपति की भक्ति में डूबे नजर आते हैं। ऋत्विक धनजानी, जूही परमार और राकेश बापट ने घर पर अपने गणपति बप्पा के रूप को खुद ही तैयार किया है और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।
ऋत्विक धनजानी ने गणपति बनाते हुए फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अपने रास्ते पर ...'
गणपति की एक अन्य फोटो के साथ ऋत्विक ने लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें बनाना हमें सभी बुराईयों से मुक्त करने वाला अनुभव है। हम सभी प्यार करना सीखें भेदभाव करना नहीं।'
जूही परमार ने भी गणपति बनाते हुए तस्वीर शेयर की है।
जूही परमार ने फोटो को कैप्शन दिया, 'इस साल गणपति का उत्सव बहुत ही अलग तरह से मनाया जा रहा है क्योंकि आने वाले कोई भी मेहमान नहीं होंगे और समारोह हमारे घरों में होंगे इसलिए हमने तय किया है कि हम घर पर हमारे अपने गणपति की मूर्ति बनाते हैं। हममें से कोई भी विशेषज्ञ नहीं हैं, लेकिन सुंदरता प्यार और भक्ति जरूर है। जादुई भावना के बाद जब हमने अपने गणपति जी को देखा तो सबकुछ ठीक लग रहा था!'
जूही की बेटी ने उसे गणपति बप्पा बनाने में मदद की। एक वीडियो शेयर करते हुए जूही ने लिखा, 'इस बार अपने बप्पा खुद बनाना।'
राकेश बापट ने अपने घर की बनी गणपति की मूर्ति के साथ एक सेल्फी साझा करते हुए लिखा, 'आपके उपहार उस जगह पर हैं जहां आपके मूल्य, जुनून और ताकत मिलते हैं। उस जगह की खोज करना आपकी कृति, आपका जीवन - मूर्तिकला की दिशा में पहला कदम।'
गौरतलब है कि लॉकडाउन और कोरोना वायरस संक्रमण के चलते न सिर्फ लोग बाहर से गणपति लाने से बचते नजर आ रहे हैं बल्कि बनाने वाले मूर्तिकारों भी पिछले साल के मुकाबले इस बार कम मूर्तियां तैयार कर पाए हैं।