- घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका ने अपनी संघर्ष के दिनों को याद किया है।
- घनश्याम नायक ने बताया कि वह 24 घंटे काम किया करते थे।
- घनश्याम नायक के मुताबिक उन्हें केवल तीन रुपए मिला करते थे।
मुंबई.तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका यानी घनश्याम नायक इन दिनों कैंसर से जूझ रहे हैं। घनश्याम नायक फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में पिछले 50 साल से एक्टिव हैं। घनश्याम नायक ने एक वक्त 24 घंटे केवल तीन रुपए के लिए काम किया था।
दैनिक भास्कर से बातचीत में घनश्याम नायक ने कहा, 'एक ऐसा वक्त था जब मैं 24 घंटे केवल तीन रुपए के लिए काम किया करता था। 10-15 सालल पहले हमारी फिल्म इंडस्ट्री के पास इतने पैसे नहीं थे, कभी हमें हमारी फीस भी नहीं मिला करती थी। उस वक्त मैं अपने पड़ोसियों से घर का किराया और स्कूल की फीस के लिए पैसे उधार मांगा करता था।
मुंबई में हैं दो घर
घनश्याम नायक ने इसी इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि तारक मेहता करने के बाद मेरी जिंदगी में एक ठहराव सा आ गया है। मैंने पैसे कमाने शुरू कर दिए हैं। इसके बाद मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। आज मेरे पास मुंबई में दो घर है।' नट्टू काका के मुताबिक उनका पूरा जीवन ही संघर्ष से भरा हुआ है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले फिल्म हम दिल दे चुके सनम में नजर आ चुके हैं।
कैंसर से जूझ रहे हैं घनश्याम नायक
घनश्याम नायक कैंसर से जूझ रहे हैं। उनकी फिलहाल कीमोथेरेपी चल रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में घनश्याम नायक ने कहा, 'हां मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है। मुझे लगता है कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।'
बकौल एक्टर, 'मेरी महीने में एक बार कीमोथेरेपी होती है। अप्रैल के महीने में मेरी गर्दन पर कुछ मस्से दिखे थे। टेस्ट में ये कैंसर निकला। डॉक्टर ने मुझसे कहा है कि मैं काम पर वापस लौट सकता हूं। कोई समस्या नहीं है।'